मुक्त विश्वविद्यालय में स्वतंत्रता दिवस की 77 वीं वर्षगांठ का आयोजन
बिलासपुर : पं. सुन्दरलाल शर्मा (मुक्त) विश्वविद्यालय छत्तीसगढ़, बिलासपुर में आज दिनांक 15/08/2023 को स्वतंत्रता की 77 वीं वर्षगाठ का आयोजन किया गया। माननीय कुलपति महोदय डॉ. बंश गोपाल सिंह जी द्वारा ध्वजारोहण किया गया तत्पश्चात् माननीय कुलपति महोदय ने इस अवसर पर अपने उद्बोधन में स्वतंत्रता संग्राम सेनानीयों एवं वीर शहीदों को याद किया।
उन्होंने ‘‘मैं‘‘ की भावना से ऊपर उठकर ‘‘हम‘‘ की भावना को सर्वोपरी मानने पर बल दिया। मिलकर कार्य करने से बड़े से बड़े कठिन कार्य आसानी से कर सकते हैं। देश आजादी का अमृत महोत्व मना रहा है, हम सब सौभाग्यशाली है कि हमने स्वाधीन भारत में जन्म लिया है। हम गुलामी तथा विभाजन के त्रासदी से एक तरह से अनभिग्य रहे।
लेकिन स्वाधीनता के लिए अमर बलिदानियों का योगदान हमे सदैव इस बात के लिए प्रेरित करता रहा है कि हम सब अपने राष्ट्र के लिए समर्पित रहें। हम सब व्यक्तिगत जीवन में इस बात का सदैव ध्यान रखे कि व्यक्ति और पारिवारिक मुल्यों की रक्षा करते हुए देश हित ही सर्वोपरि है।
हम सब के मत भिन्न हो सकते है परंतु राष्ट्र को ध्यान में रखकर मन का एक होना बहुत जरूरी है, और यह तभी संभव है जब हम जिस स्थान में रह रहे है या जो भी कार्य कर रहे है उसमें सेवा तथा समर्पण का भाव हो और एक सकारात्मक कर्तव्यबोध हो जो हमें अपने मुल्यों को बचाने के लिए सदैव प्रेरित करता रहे। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय की कुलसचिव डॉ. इन्दु अनंत, समस्त अधिकारी, कर्मचारी तथा शिक्षकगण उपस्थित थे।