कांग्रेस ने तय की प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया, 17 अगस्त से 22 अगस्त तक ब्लॉक कमेटी में दावेदार करेंगे आवेदन
(शशि कोन्हेरे) : रायपुर – बीती आधी रात तक माथापच्ची करने के बाद छत्तीसगढ़ में कांग्रेस चुनाव समिति की पहली बैठक में प्रत्याशियों के चयन को लेकर बड़ा फैसला ले लिया गया है।
छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा ने दो टूक में कह दिया है कि किसी भी प्रत्याशी के आवेदन पार्टी के बड़े नेता या फिर चुनाव समिति के सदस्यों से स्वीकार नहीं किए जाएंगे, बल्कि उम्मीद्वारों को 17 से 22 अगस्त तक ब्लॉक कांग्रेस कमेटी में ही टिकट के लिए आवेदन करना होगा।
बता दें कि बीते 15 अगस्त को आधी रात करीब साढ़े 12 बजे तक चली कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक में ये फैसला लिया गया है।
बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा, चुनाव समिति और पीसीसी के अध्यक्ष दीपक बैज, डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव और स्पीकर चरणदास महंत समेत समिति में शामिल आठ मंत्री और पदाधिकारी मौजूद रहे।
पहली बैठक में दावेदारों के आवेदन की प्रक्रिया को लेकर ही फैसला लिया गया है
22 तक ब्लाक में आवेदन
जितने आवेदन सब का पैलन में नाम आएगा आगे
31 तक जिले में आएंगे दावेदार के आवेदन
5 का बनेगा पैनल
उस के बाद चुनाव समिति करेगी आगे की चर्चा
कांग्रेसी को प्राथमिकता
अधिकारी, समाजिक और संगठनों के नेताओ को प्राथमिकता नही