पशुधन विकास विभाग करेगा मोबाइल एंबुलेंस सेवा की शुरुआत… तखतपुर विकासखंड में संपन्न हुआ एक दिवसीय प्रशिक्षण…
बिलासपुर : छत्तीसगढ़ में पशुओं के स्वास्थ्य सेवाओं के लिए जल्द ही शासन द्वारा मोबाइल एंबुलेंस सेवा की शुरुआत की जानी है। जिसमें गौठान और गौठान ग्रामों में मोबाइल वेटनरी यूनिट का संचालन होगा। मोबाइल क्लीनिक में पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञ, सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी और वाहन चालक सह अटेंडेंट तैनात रहेंगे।
इस योजना के तहत बिलासपुर जिले में विभाग के संयुक्त संचालक डॉ जी एस एस तंवर की उपस्थिति में 17 अगस्त 2023 को एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।
प्रशिक्षण में पॉवर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से मोबाइल वेटरनरी यूनिट के संचालन के साथ साथ भारत पशुधन ऐप में ऑनलाइन एंट्री का भी प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में तखतपुर विकासखंड के सभी कर्मचारी एवं अधिकारी उपस्थित रहे और जिला नोडल अधिकारी डॉक्टर वीरेंद्र पिल्ले से प्रशिक्षण प्राप्त किया। प्रशिक्षण में जिला संयुक्त संचालक कार्यालय से राहुल वैष्णव उपस्थित रहे।