पेट से निकले 8 ब्लेड, 5 सेफ्टी पिन और 13 हेयर पिन… डॉक्टर भी हैरान
(शशि कोन्हेर) : पुडुचेरी में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जिसमें डॉक्टर्स ने एक मरीज के पेट से ढेर सारी नुकीली चीजें निकाली हैं. 20 साल के युवक के पेट से निकली धातु की इन चीजों की संख्या करीब 26 है. इस मरीज का ऑपरेशन पुडुचेरी के एक निजी अस्पताल में हुआ है. डॉक्टर्स के मुताबिक उसके पेट से 13 हेयर पिन, पांच सेफ्टी पिन और आठ रेजर ब्लेड मिली हैं.
अस्पताल के मुताबिक मरीज को पिछले महीने से पेट में तेज दर्द हो रहा था. उसने कई अस्पतालों में इलाज कराया, लेकिन उसे आराम नहीं मिल सका. इससे पहले वह जिस अस्पताल में इलाज कर रहा था, उन्होंने उसे अल्सर की दवा देनी शुरू कर दी थी. हालांकि, एक निजी अस्पताल में इलाज कराने पर डॉक्टरों ने सबसे पहले उसकी एंडोस्कोपी की. जांच के दौरान मरीज के पेट में नुकीली चीजें देखकर डॉक्टर भी चौंक गए.
ज्यादातर चीजें बेहद नुकीली थीं. हालांकि, मरीज की किस्मत अच्छी थी कि बिना चीर-फाड़ किए ही डॉक्टर्स ने उसके पेट से धातु की सभी वस्तुओं को बाहर निकाल दिया और ये चीजें पेट के रास्ते ज्यादा आगे नहीं बढीं. डॉक्टर्स ने दो घंटे तक चली एंडोस्कोपी प्रक्रिया से इन वस्तुओं को हटा दिया
खाने में मिलाकर खाईं ये चीजें
डॉक्टरों को यह भी आशंका है कि मरीज ने इन नुकीली चीजों को खाने में मिलाकर खाया होगा. मरीज की हालत फिलहाल स्थिर है और उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. अस्पताल का यह भी कहना है कि मरीज लंबे समय से मानसिक समस्याओं से जूझ रहा है और उसकी मानसिक बीमारी की दवा भी चल रही हैं.
राजस्थान में सामने आया था केस
ऐसा ही एक मामला राजस्थान के जालौर से सामने आया था. यहां 24 साल के युवक के पेट से शेविंग ब्लेड के 56 टुकड़े निकाले गए थे. जानकारी के मुताबिक युवक ने सुसाइड करने के लिए ऐसा खौफनाक कदम उठाया था. क्योंकि वह अपनी नौकरी से काफी परेशान था. पीड़ित सांचौर की एक प्राइवेट कंपनी में काम करता था. डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर उसके पेट से ब्लेड के टुकड़े निकाल लिए थे.
पेट से निकले थे ब्लेड के 56 टुकड़े
युवक को खून की उल्टी के बाद अस्पताल ले जाया गया था, जहां एक्स-रे में उसके पेट में कई सारी शेविंग ब्लेड होने की जानकारी मिली थी. इसके बाद डॉक्टरों ने उसकी एंडोस्कोपी की थी, जिसके बाद ऑपरेशन से एक के बाद एक कुल 56 शेविंग ब्लेड के टुकड़े बाहर निकाले गए थे.