छत्तीसगढ़

VIDEO : दयालबंद में हाईवा ने तीन बाइक सवारों को ठोका, एक महिला की मौत

(शशि कोन्हेर के साथ जयेंद्र गोले) : बिलासपुर। सोमवार की सुबह शहर के दयालबंद में एक हाईवे ने तीन बाईक सवारों (एक बाइक चालक और दो महिलाएं) को ठोक दिया है।  इनमें से एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई है। यह घटना दयालबंद शीतला मंदिर के पास की बताई जाती है।

बाइक सवार एक पुरुष बाइक पर दो महिलाओं को बिठाकर बिलासपुर से अकलतरा की ओर जा रहे थे उसी समय जानलेवा गति से आ रहे हाईवा ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। बिलासपुर में बहुत दिनों से रात के समय गिट्टी और रेत से भरे भारी वाहन जानलेवा रफ्तार से खर्राटे भरा करते हैं। इन पर किसी भी प्रकार का कोई नियंत्रण नहीं रहता।

बिलासपुर में मेन रोड में घनी आबादी वाले इलाके से रात 9 बजे के बाद हाईवे समेत सभी भारी वाहनों को तूफानी गति से फर्राटा भरने की अनुमति देने के कारण कई दुर्घटनाएं होती हैं। इसके बाद भी प्रशासन में रोड में रात के समय भारी वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध नहीं लगाता।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button