बिलासपुर

BREAKING : सरकंडा पुराने पुल के पास 12 साल का एक बच्चा नदी में डूबा, उपचार के दौरान हुई मौत

(भूपेंद्र सिंह राठौर के साथ जय साहू) : बिलासपुर – मंगलवार की सुबह अरपा नदी में नहाते समय एक छात्र गहरे पानी में समा गया, जिससे उसकी मौत हो गई। नहाते समय नदी में नारियल बहते देखकर छात्र उसे लेने के लिए गहराई में चला गया, जहां अचानक गड्‌ढे में डूब गया। इस घटना के बाद परिजनों ने सिम्स में जमकर हंगामा मचाया।

सिविल लाइन क्षेत्र के तालापारा तैयबा चौक के पास रहने वाले मोहम्मद सलीम का 11 वर्षीय बेटा मोहम्मद अयान अंबेडकर स्कूल में तीसरी कक्षा का छात्र था। मंगलवार की सुबह वह स्कूल नहीं गया था। इस दौरान वह अपने एक दोस्त के साथ घूमते हुए प्रताप चौक होते हुए अरपा नदी में पहुंच गया। यहां दोनों बच्चे नहा रहे थे। नदी में नारियल बहते देख उसे पकड़ने वो गहराई में चला गया।आगे जाने के बाद अचानक 10-12 फीट के गड्‌ढे में वह डूब गया। उसके दोस्त ने इस घटना की जानकारी वहां मौजूद लोगों को दी।इस दौरान वहां आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। उन्होंने बच्चे की तलाश शुरू की। लेकिन, बालक नहीं मिला। नदी में बहाव तेज होने के कारण उसके दूर बहने की आशंका से लोग रिवर व्यू तक उसकी खोजबीन करते रहे। दोबारा उसी जगह पर बच्चे की तलाश की गई, तब जाकर अयान गहराई में मिला।

मोहम्मद सलीम

बच्चों को नदी से बाहर निकाला गया उसके बाद अयान बेहोश मिला और उसके पेट में पानी भर गया था। उसकी सांसे हल्की चल रही थी। लिहाजा, उसे तत्काल सिम्स पहुंचाया गया, जहां कुछ देर तक इलाज के बाद उसकी मौत हो गई। बच्चे की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा मचाया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के लए बोला, तो परिजन भड़क गए और पीएम नहीं कराने के लिए अड़े रहे। बाद में पुलिस की समझाईश के बाद मामला शांत हुआ और परिजन पोस्टमार्टम कराने के लिए राजी हुए।

दरअसल, जिस जगह में अयान की डूब कर मौत हुई है उस जगह में कुछ महीनो पूर्व सिल्ट निकालने का कार्य किया गया था नदी के सिल्ट निकालने के चलते यहां पर गड्ढा हो गया था जिसके चलते अयान की इसमें डूबने से मौत हो गई अब देखना होगा कि इस हादसे के बाद  अधिकारियों द्वारा क्या एक्शन लिया जाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button