छत्तीसगढ़

सड़क हादसे में युवक-युवती की मौत,कार चालक गिरफ्तार

(शशि कोन्हेर) : रायपुर। नवा रायपुर में मंगलवार को भीषण सड़क हादसा हो गया है। ये हादसा कार, व दो दो पहिया वाहन और सवारी ऑटो के बीच जोरदार टक्कर होने से हुई। तेज रफ्तार कार ने पहले दो बाइकों को टक्कर मारी इसके बाद दूसरे साइड में जाकर आटो से अपने सामने टकरा गई।

हादसे में बाइक चालक युवक कोटा निवासी पवन सिंह की मौत हो गई। वहीं कुछ घंटों बाद इलाज के दौरान युवती ईशा नायक की भी मौत हो गई है। वह गंभीर रूप से घायल थी और पवन के साथ गाड़ी में थी।

पुलिस ने आरोपित कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं इस हादसे में पांच लोग घायल हुए हैं। सभी का धमतरी अस्पताल में इलाज जारी है .ये हादसा अभनपुर थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक नवा रायपुर के बेंदरी गांव के पास में दोपहर लगभग तीन बजे तेज रफ्तार कार रायपुर से नवा रायपुर की ओर से जा रही थी। जिसने दो बाइकों को पीछे से टक्कर मार दी। जिसके बाद तेज रफ्तार बाइक चालक सवारी ऑटो से जा टकराया। जिससे भीषण सड़क हादसा हो गया। जिसके बाद सभी घायलों को पुलिस ने अभनपुर के स्थानीय अस्पताल में इलाज के लिए रेफर किया।

बाइक चालक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक युवक का नाम पवन सिंह बताया जा रहा है, जो कोटा रायपुर का निवासी है। वहीं युवती का इलाज जारी है। युवती शास्त्री मार्केट थाना गोल बाजार निवासी बताई जा रही है।

इसके साथ आटो में सवार तीन लोगों का इलाज भी जारी है, जिनकी स्थिति समान्य बताई जा रही है। हादसे में घायल हुए युवक-युवतियों का नाम करण राठौर, तनु नायक, कुसुम क्षत्री, कमल सेन और सर्वेश्वर भार्गव बताया जा रहा है।

मामले की जानकारी देते हुए अभनपुर थाना प्रभारी ने बताया कि सड़क हादसा हुआ है। जिसमें बाइक चालक युवक की मौत हो गई है। अन्य घायलों का इलाज अभनपुर के स्थानीय अस्पताल में चल रहा है। आरोपति कार चालक तेज कुमार दीवान आमापारा धमतरी को गिरफ्तार किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button