छत्तीसगढ़

ख़ुशी से खिल उठे बच्चों के चेहरे… पंजाबी संस्था, बिलासपुर ने कोटमीसोनार हाई स्कूल से की चरण-पादुका वितरण अभियान की शुरुआत…

(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर के पड़ोसी जिले जांजगीर-चांपा के कोटमीसोनार हायर सेकंडरी स्कूल में पंजाबी संस्था, बिलासपुर ने बुधवार से जरूरतमंद छात्र-छात्राओं के लिए चरण-पादुका वितरण अभियान की शुरुआत की .

पंजाबी संस्था, बिलासपुर के अध्यक्ष अशोक ऋषि की अगुआई में संस्था के सदस्यों ने कोटमीसोनार के स्कूल में जाकर अध्ययनरत सैकड़ों बच्चों को चरण-पादुकाएँ बांटी . पंजाबी संस्था के सदस्यों ने स्कूल परिसर में पौध-रोपड़ भी किया . कार्यक्रम के दौरान स्कूल के प्राचार्य डॉ प्रफुल्ल शर्मा और उनका पूरा स्टॉफ मौजूद था . इस अभियान के तहत गुरूवार को बिलासपुर के छत्तीसगढ़ स्कूल में भी चरण-पादुका वितरण किया जायेगा .


इस अवसर पर पंजाबी संस्था के अध्यक्ष अशोक ऋषि ने अपने संबोधन में कहा कि बच्चे, देश का भविष्य होते हैं . जरुरत है, उन्हें हमेशा खुश रखने की, उन्हें सक्षम बनाने की . जरूरतमंद बच्चों के स्वास्थ्य और शिक्षा की जिम्मेदारी हम पर है . हमारी कोशिश है कि बच्चों के चेहरों पर हर पल मुस्कान रहे ताकि वह मन लगाकर पढ़ाई कर सकें और आगे जाकर देश, समाज की उन्नति में अपना अमूल्य योगदान दे सकें . 


उन्होंने कहा कि ऐसे बच्चे जो नंगे पैर स्कूल आते हैं या जिनके पास किन्हीं कारणों  से स्कूल शूज़ नहीं हैं, उनके आत्म-सम्मान को बढ़ाने के लिए चरण-पादुका वितरण का अभियान शुरू किया गया है . पंजाबी संस्था और ऋषि पब्लिक वेलफेयर ट्रस्ट, वर्ष 1966 से समाजसेवा के क्षेत्र में कार्य कर रही है . उन्होंने कोटमीसोनार स्कूल के बच्चों को अनुशासित और सुसंस्कृत बताते हुए कहा कि पंजाबी संस्था आगे भी उन्हें हरसंभव मदद पहुँचाने के लिए कृत-संकल्पित है . 


कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पंजाबी संस्था के उपाध्यक्ष डॉ राकेश सहगल ने भी कहा कि ग्रामीण अंचल के खुशनुमा माहौल और हरियाली के बीच बसे कोटमीसोनार के इस स्कूल के बच्चे मेधावी हैं . स्कूल का शत-प्रतिशत रिजल्ट इसका सबूत है . शहरों की अपेक्षा गाँव के स्कूल बेहतर शिक्षा उपलब्ध करा रहे हैं . उन्होंने उपस्थित छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते उन्हें सतत परिश्रम और लगन के साथ अध्ययन करने की समझाईश दी  और पंजाबी संस्था की ओर से यथासंभव मदद के प्रति आश्वस्त किया . कार्यक्रम को पंजाबी संस्था के सदस्य कमल छाबड़ा ने भी संबोधित किया .


तत्पश्चात पंजाबी संस्था के अध्यक्ष अशोक ऋषि. उपाध्यक्ष डॉ राकेश सहगल, महासचिव जगदीश दुआ, कमल छाबड़ा, राजेश दुआ, अनुज त्रिहान, आशीष दुआ व रवि खन्ना ने छात्र-छात्राओं को स्कूल शूज़ का वितरण किया . कार्यक्रम का आरम्भ दीप प्रज्ज्वलन से हुआ .  विद्यालय की छात्राओं ने सामूहिक रूप से शांति-पाठ किया . अंत में आभार प्रदर्शन विद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रफुल्ल कुमार शर्मा ने किया . कार्यक्रम के पश्चात् संस्था के सदस्यों ने स्कूल परिसर में पौध-रोपड़ भी किया .

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button