बिलासपुर

गुंडा बदमाशों की सूची से 39 हुए बाहर वही 71 नए नाम शामिल… जिलाबदर की कार्रवाई के लिए पुलिस ने 19 नाम जिला दंडाधिकारी को भेजें

(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर जिले में अपराध की रोकथाम के लिए आपराधिक गतिविधि में शामिल रहने वाले व्यक्ति जिनके आचरण एवं व्यवहार में कोई सुधार नहीं आ रहा था और लगातार अपराध घटित कर रहे थे ऐसे 71 आदतन अपराधियों को नए गुण्डा बदमाश की सूची में शामिल किया गया है।

बिलासपुर जिले में 300 आदतन अपराधियों का नाम गुण्डा बदमाश की सूची में शामिल था इन सभी गुण्डा बदमाशों के आचरण और व्यवहार पर लगातार नजर रखी गई थी, जिनमें 39 के आचरण में सुधार होने और इनके द्वारा अन्य अपराध घटित नहीं करने से गुण्डा सूची से नाम हटाया गया है।

अपराधों की रोकथाम के लिए सकरी से 4, कोटा 3, सिविल लाइन, कोतवाली, सीपत से 2-2, तारबाहर, मस्तूरी, बिल्हा, पचपेड़ी, सरकंडा, तखतपुर से 1-1 कुल 19 प्रकरण जिला बदर की कार्यवाही हेतु माननीय जिला दण्डाधिकारी बिलासपुर के पास भेजा गया है।

राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (रासुका) के अंतर्गत दो आदतन अपराधी का विवरण प्रेसित किया गया है जिसमे रितेश निखारे उर्फ मैडी पिता रवि निखारे उम्र लगभग 35 निवासी जरहाभाठा सिविल लाइन बिलासपुर तथा संतोष साहू उर्फ़ डैनी पिता ढेलूराम साहू उम्र लगभग 52 वर्ष निवासी खमतराई सरकंडा बिलासपुर का नाम शामिल है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button