घोषणा पत्र समिति की बैठक के बाद मंत्री भगत का बयान, कहा…!
(शशि कोन्हेर) : रायपुर – छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए राजनीतिक पार्टियों की लगातार बैठकों का सिलसिला चल रहा है।
इसी कड़ी में शुक्रवार 25 अगस्त को कांग्रेस चुनाव घोषणा पत्र समिति की बैठक आयोजित हुई, यह बैठक राजीव भवन में दोपहर 1 बजे से शुरू हुई।
बैठक घोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष एवं मंत्री मोहम्मद अकबर की उपस्थिति में हुई। इस बैठक में चुनाव के लिए घोषणा पत्र को लेकर रणनीति बनी। विधानसभा चुनाव के लिए जनता से 31 अगस्त तक सुझाव मांगे गए है।
बैठक के बाद कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत का बयान सामने आया है, उन्होंने कहा कि – बैठक चल रही है और सभी अपना-अपना सुझाव दे रहे हैं, पहली बैठक आज है कल भी बैठक होनी है, प्रदेश के हित में बात हो रही है, सबसे अच्छा घोषणा पत्र बनेगा।
घोषणा पत्र में प्रदेश के सभी वर्गों का ख्याल रखा जाएगा, पहली बैठक है रूपरेखा तैयार कर रहें हैं। प्रदेश प्रभारी की मौजूदगी में विस्तार से चर्चा होगी, भाजपा कुछ भी कर ले फायदा नहीं होगा, भाजपा के माथे पर आरक्षण विरोधी पहले से ही लिखा हुआ है।