आत्मानंद स्कूल लीगियाडीह में संचालक डॉक्टर मिश्रा ने 38 वॉ नेत्रदान पखवाड़ा कार्यक्रम का किया शुभारंभ
(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर। 38 वॉ नेत्रदान पखवाड़ा कार्यक्रम का शुभारंभ लिंगयाडीह स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल से संचालक महामारी नियंत्रण एवं राज्य नोडल अधिकारी अंधत्व निवारण कार्यक्रम डॉ सुभाष मिश्रा ने किया। उन्होंने आत्मानंद स्कूल के बच्चों को नेत्रदान के प्रति प्रेरित करते हुए बताया कि नेत्रदान क्यों आवश्यक है। संचालक डॉक्टर मिश्रा ने नेत्रदान की प्रक्रिया व महत्व के बारे में जानकारी दी ।
बच्चों ने भी जिज्ञासावश नेत्रदान की जानकारी के साथ इसकी औपचारिकताओं के बारे में प्रश्न पूछे । संचालक डॉक्टर सुभाष मिश्रा ने बच्चों को बताया कि आंखे मृत्यु के बाद दान की जा सकती हैं। एक व्यक्ति के नेत्रदान से दो नेत्रहीन देख सकते हैं। देश में बहुत सारे ऐसे नेत्रहीन हैं, जो इस महादान से दुनिया देख सकते हैं। अपने देश में यदि लोग नेत्रदान ज्यादा करने लगे तो कार्निया खराब होने के कारण कोई भी व्यक्ति नेत्रहीन नहीं रहेगा।
आत्मानंद स्कूल के बच्चों ने भी नेत्रदान के प्रति जागरूकता फैलाने और नेत्रदान करने का संकल्प लिया। इस दौरान एसपीओ डॉ. सुभाष मिश्रा, सीएमएचओ डॉक्टर राजेश शुक्ला, नेत्र विभाग की नोडल अधिकारी डॉक्टर शुभा गढ़ेवाल, सहायक नोडल अधिकारी विजय प्रताप सिंह, नेत्र सहायक अधिकारी आरपी शर्मा, दीपिका रजक, देवेंद्र डडसेना, नेत्र बैंक अधिकारी धर्मेंद्र देवांगन, नेत्र सहायक अधिकारी अभिषेक कौशिक, स्कूल के प्राचार्य एमके मिश्रा, शिक्षिका अनामिका तिवारी, निहारिका तिवारी, रंजना तिवारी, प्रतिभा टोप्पो, रेनू मिश्रा रिचा तिवारी, अरुंधति साहू,दिव्या यादव, दीपक, मीनाक्षी ठाकुर, अनुपम शर्मा, माला चंद्राकर, सहित स्वास्थ्य विभाग और आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल लिंगयाडीह के शिक्षक- शिक्षिका और स्कूली बच्चे मौजूद रहे।
आयुष्मान कार्ड बनवाने बच्चों को किया जागरूक
स्वामी आत्मानंद स्कूल में नेत्रदान पखवाड़ा के दौरान बच्चों को नेत्रदान के लिए प्रेरित करने के साथी संचालक डॉक्टर सुभाष मिश्रा और सीएमएचओ डॉ राजेश शुक्ला ने स्कूली बच्चों और शिक्षकों को कहा कि शासन की योजना के तहत वे अपना और आसपास के लोगों का आयुष्मान कार्ड जरूर बनवाएं। शासन की योजनाओं का लाभ, आयुष्मान कार्ड में तमाम प्रकार के बीमारियों का निशुल्क उपचार मिलता है। स्वास्थ्य विभाग या फिर चॉइस सेंटर में यह कार्ड आसानी से बन जा रही है।
25 अगस्त से आठ सितंबर तक चलेगा नेत्रदान पखवाड़ा
सहायक नोडल अधिकारी विजय प्रताप सिंह ने बताया कि नेत्रदान चेतना के लिए यह पखवाड़ा हर साल 25 अगस्त से आठ सितंबर के बीच मनाया जाता है। स्वास्थ्य विभाग की टीम जिले के सभी स्कूलों, ग्राम पंचायत, नगर निगम क्षेत्र में जाकर के नेत्रदान जागरुकता अभियान चलाएगी। लोगों को नेत्रदान के लिए प्रेरित भी की जा रही है। उन्हें बताया जा रहा है कि नेत्रदान से क्या लाभ हो सकते हैं। मृत्यु के बाद नेत्रदान क्यों आवश्यक है यह भी जानकारी दी जा रही है।