छत्तीसगढ़

लड़की से छेड़छाड़ और मारपीट का आरोपी हुआ गिरफ्तार

(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर। मामला 23 अगस्त 2023 का है। सिविल लाइन थाना क्षेत्र की एक युवती टैगोर चौक मेडिकल शॉप से 23 अगस्त की रात लगभग 10 बजे उनके स्टाफ के साथ बाइक में घर जाने के लिए निकली थी। स्टाफ के द्वारा कुदुदण्ड में उसके घर के पास उषा मेमोरियल के पास उसे उतार दिया गया जहां से वह पैदल घर की ओर जा रही थी।

अभी वह चांदनी चौक से पहले शिव मंदिर के पास पहुंची ही थी। तभी चांदनी चौक के पास रहने वाला गोलु दुबे उर्फ पण्डा उसका रास्ता रोक कर उससे मोबाइल नंबर जबरिया मांगने के प्रार्थिया के साथ  बदसलूकी करने लगा। इससे इससे घबराई प्रार्थियों ने अपने दुकान मालिक अमित उपवेजा को फोन कर उसे पूरा वाकया बताया। इस पर उनके कहने से रवि छाबड़ा अपनी बाइक से वहां पहुंचा और प्रार्थिया को बोला कि तुम घर जाओ।

इसे मैं देखता हूं।  तब गोलू उत्तेजित होकर रवि छाबड़ा पर टूट पड़ा और उससे मारपीट की। यह देखकर प्रार्थिया घबरा गई और भागकर अपने घर में घुस कर मेन गेट का दरवाजा बंद कर रही थी कि पीछे से गोलू भी जबरदस्ती घर में घुसने और गलत नीयत से दरवाजे में प्रार्थना को चोट पहुंचाते हुए जोर से गेट में लात मारने लगा।

जिससे प्रार्थिया के माथे में चोट आई और खून निकलने लगा। तब प्रार्थिया की आवाज सुनकर मकान मालिक प्रेम साहू और दुर्गा साहू वहां पहुंचे। उन्हें देखकर गोलु दुबे उर्फ पण्डा अपनी स्कूटी लेकर भाग गया। रिपोर्ट के आधार पर सिविल लाइन थाने में अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को कुदुदण्ड क्षेत्र से गिरफ्तार कर पूछताछ की गई। इसमें उसने अपराध घटित करना स्वीकार किया।

आरोपी के विरुद्ध सिविल लाइन थाने में पूर्व में भी विभिन्न प्रकार के अन्य छह आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी सिविल लाइन श्री प्रदीप आर्य उप निरीक्षक दया जैसवानी के साथ पेट्रोलियम स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button