छत्तीसगढ़

प्रियंका गांधी हमारी स्टार कैंपेनर, उन्हें संसद में देखना चाहते हैं: भूपेश बघेल

(शशि कोन्हेर) : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि प्रियंका गांधी हमारी स्टार प्रचारक हैं और हम उन्हें संसद में देखना चाहते हैं। भूपेश बघेल के बयान के बाद अब यह चर्चा शुरू हो गई है कि आखिर प्रियंका गांधी किस लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगी। भूपेश बघेल के पहले भी कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता ये बयान दे चुके हैं कि वे प्रियंका गांधी को लोकसभा में देखना चाहते हैं।

इनकम टैक्स विभाग बीजेपी का हिस्सा: भूपेश बघेल
इसके अलावा भूपेश बघेल ने कहा भाजपा पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि इनकम टैक्स बीजेपी का एक पावरफुल विंग है। उन्होंने कहा कि बीजेपी छत्तीसगढ़ चुनाव से पहले भय पैदा करना चाह रही है।

हम चाहते हैं प्रियंका गांधी संसद पहुंचे: भूपेश बघेल
प्रियंका गांधी को लेकर भूपेश बघेल ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि वह हमारी स्टार प्रचारक हैं और हम चाहते हैं कि वह लोकसभा में पहुंचे। उन्होंने कहा कि हमारे गठबंधन ‘इंडिया’ का मुख्य मकसद इस तानाशाही सरकार को हटाना है। इसके अलावा भूपेश बघेल ने कहा कि जो भी अन्य दलों के और हमारे बीच मतभेद हैं, हम उन्हें बैठकर सुलझा लेंगे।

भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री उम्मीदवार को लेकर कहा कि विधानसभा चुनाव होने के बाद कांग्रेस का हाई कमान मुख्यमंत्री पद पर फैसला लेगा। उन्होंने कहा कि पार्टी का हाईकमान जो भी फैसला लेगा, एक कांग्रेसी होने के नाते उन्हें स्वीकार होगा। इसके अलावा उन्होंने कहा कि ईडी, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट से लड़ना हमारे लिए बड़ा चैलेंज है।

भूपेश बघेल के करीबियों के घर ईडी का छापा
बता दें कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के करीबियों के घर ईडी का छापा पड़ा था। वहीं इसको लेकर भूपेश बघेल ने बीजेपी पर हमला बोला।

सीएम बघेल ने कहा उनके कुछ करीबियों के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई से वह डरने वाले नहीं हैं। इस साल के आखिर में होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 75 से अधिक सीट जितवाकर भारतीय जनता पार्टी और उसके नेतृत्व को इस कार्रवाई का ‘रिटर्न गिफ्ट’ देंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button