छत्तीसगढ़

जश – प्रण मतदाता जागरूकता अभियान के तहत 800 से अधिक खिलाड़ियों  को  मतदान के लिए शपथ दिलाई गई

(शशि कोन्हेर) : जशपुर। जशपुर जिले में मतदाताओं को जागरूक करने और मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जश – प्रण मतदाता जागरूकता अभियान के तहत जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ रवि मित्तल के निर्देश पर तथा जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी संबित मिश्रा के मार्गदर्शन में विभिन्न  गतिविधियों के माध्यम से मतदाता सूची का शुद्धीकरण एवं त्रुटि रहित मतदाता सूची तैयार करने एवं मतदान के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है।

इसी क्रम में रविवार को पूरे जिले  के आठों विकास खंडों के  800 से अधिक खिलाड़ी छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के जिला स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल हुए। प्रतियोगिता स्थल रंजीता स्टेडियम में  जिले के स्वीप कार्यक्रम के  प्रमुख अधिकारी तथा जिनके मार्गदर्शन में मतदाता जागरूकता के विभिन्न गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है ।

जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  संबित मिश्रा द्वारा उपस्थित खिलाड़ियों तथा खेल प्रशिक्षकों को मतदान करने के महत्व के विषय को समझाते हुए सभी को शत प्रतिशत मतदान करने के लिए संकल्प दिलाया गया । इस कार्यक्रम में   उपस्थित  खिलाड़ियों से अपील की गई कि सभी  खिलाड़ी न सिर्फ स्वयं अपना नाम सही-सही मतदाता सूची में दर्ज कराएं बल्कि अपने परिवार और आस-पड़ोस के लोगों को भी इस कार्य के लिए जागरूक करें।

उन्हें  नए मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ने के लिए आवेदन करने के लिए प्रेरित किया गया।  सभी उपस्थित खिलाड़ियों को आगामी विधानसभा निर्वाचन में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाते हुए तथा लोकतंत्र को मजबूती प्रदान करने के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए संकल्प दिलाया गया। 

  सभी खिलाड़ियों ने संकल्प लेते हुए मतदाता मतदाता सूची के शुद्धिकरण और त्रुटि रहित तैयार करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के साथ-साथ मतदान करने के अपने संकल्प को दोहराया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button