वार्ड नंबर 33 के पार्षद डी रंगानादम को जमीन का सौदा रद्द न करने पर जान से मारने की धमकी
(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर। बिलासपुर शहर में जमीन के नाम पर धमकी चमकी और वाद विवाद तथा मारपीट के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं।अब वार्ड नंबर 33 के पार्षद रंगानादम को उनके द्वारा किए गए जमीन मकान खरीदी के सौदे को रद्द न करने पर जान से करने की धमकी देने का मामला सामने आया है।
वार्ड नंबर 33 के पार्षद श्री रंगनादम के द्वारा इस बाबत पुलिस से की गई शिकायत में बताया गया है कि उन्होंने मेंन रोड स्थित भारत पेंट दुकान के सामने श्री शिव प्रसाद साव की जमीन मकान खरीदने का पक्का सौदा कर लिया गया है। रंगनादम का आरोप है कि श्री भूपेश शर्मा और उसके दो साथी भी इस जमीन को खरीदना चाहते थे। लेकिन नहीं खरीद पाए। पुलिस से की गई शिकायत के अनुसार इसकी खुन्नस निकालने के लिए 11 अगस्त को लगभग 6 बजे पंचशील लाज के ऑफिस में आकर भूपेश शर्मा और उसके दो साथी उन्हें धमकाने लगे।
श्री नादम के अनुसार उन्होंने ऑफिस में आकर उन्हें धमकाया तथा अनुबंध को निरस्त करने के लिए कहा। ऐसा नहीं करने पर तेरी जान भी जा सकती है ऐसी धमकी दी। श्री नादम ने ने इस मामले की शिकायत पुलिस से कर दी है और उसे धमकाने के लिए आने वाले लोगों के खिलाफ नामजद शिकायत की है। अब उसे इंतजार है कि पुलिस कब उसकी शिकायत पर न्याय संगत कार्रवाई कर अपनी भूमिका का निर्वहन करती है।