मंदिर की आलमारी तोड़कर 1 लाख 32 हजार रुपए पार करने के आरोप में तीन नाबालिक सहित चार गिरफ्तार
(शशि कोन्हेर) : चोरों के लिए सभी एक समान होते हैं। क्या भगवान और क्या इंसान । उन्हें ना भगवान के मंदिर में हाथ साफ करने में कोई परहेज है और न इंसान के घर में। ऐसे ही एक मामले में रायपुर के आजाद चौक थाना क्षेत्र की समता कॉलोनी (अग्रसेन चौक) स्थित गणेश मंदिर में रखी आलमारी से एक लाख 32 हजार रुपए पर करने वाले तीन नाबालिगों समेत कुल चार लोगों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार चारों आरोपियों से मंदिर से चुराई गई पूरी रकम अर्थात 1लाख 32 हजार रुपए बरामद कर ली।
गई हैं। आजाद चौक थाना क्षेत्र की समता कॉलोनी स्थित जय गणेश मंदिर समिति के अध्यक्ष संजय श्रीवास ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनके द्वारा मंदिर के दान पेटी की रकम को एक सप्ताह पहले निकाल कर गिनती करने के बाद बाकायदा मंदिर की अलमारी में 1लाख 32 हजार रुपए सुरक्षित रखें गये।
1 सितंबर को मंदिर के पुजारी भावेश तिवारी ने फोन कर बताया कि मंदिर में रखी अलमारी का ताला टूटा हुआ है। सूचना पाकर मंदिर में जाकर देखा तो आलमारी का ताला टूटा हुआ था और उसमें रखी नगद रकम गायब थी।
इस पर उसके द्वारा थाने में इस घटना की रिपोर्ट लिखाई गई। रिपोर्ट लिखाने के पश्चात पुलिस ने समिति के पदाधिकारियों से पूछताछ सहित आसपास के CCTV कैमरै अवलोकन कर आजाद चौक निवासी शंकर यादव को धर दबोचा।
पूछताछ पर आरोपी शंकर यादव ने कबूल किया कि उसके द्वारा 3 नाबालिगों के साथ मिलकर मंदिर में चोरी के कृत्य को अंजाम दिया गया है। इसके बाद उसकी ही निशानदेही पर मंदिर से चोरी गई पूरी रकम एक लाख 32 हजार रुपए जब्त कर ली गई। और आरोपियों के खिलाफ विधि अनुसार कार्रवाई की गई।