ऋषिकेश में 3 मजारें ध्वस्त कीं, फेसबुक Live भी किया, उत्तराखंड के इस दक्षिणपंथी संगठन पर…..
(शशि कोन्हेर) : ऋषिकेश में तीन और मजारें ध्वस्त किए जाने के बाद माहौल गरमा गया है। बताया जाता है कि देवभूमि रक्षा अभियान के कार्यकर्ताओं ने रविवार को ऋषिकेश में तीन और मजारों को ध्वस्त कर दिया। इतना ही नहीं उन्होंने इसका फेसबुक पर लाइव प्रसारण भी किया।
अब पुलिस ने धार्मिक भावनाएं आहत करने के लिए अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। आरोपियों ने 27 और 28 अगस्त को दो मजारों के विध्वंस के वीडियो अपलोड किए थे।
उत्तराखंड पुलिस ने घटना का स्वत: संज्ञान लेते हुए ऋषिकेश पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 505 (सार्वजनिक उत्पीड़न वाले बयान) के तहत मामला दर्ज किया है। देवभूमि रक्षा अभियान के प्रमुख स्वामी दर्शन भारती ने कहा कि उन्होंने भूमि के मालिकों से इसकी इजाजत ली थी।
उत्तराखंड में देवभूमि रक्षा अभियान लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। इस साल जून में उत्तरकाशी के पुरोला में मुस्लिम विरोधी पोस्टर चिपकाने के मामले में संगठन की भूमिका पुलिस जांच के दायरे में आई थी।
इन पोस्टरों में देवभूमि रक्षा अभियान के सौजन्य से समुदाय विशेष के दुकानदारों को शहर छोड़ने या परिणाम भुगतने की चेतावनियां जारी की गई थीं। दर्शन भारती ने कहा- अमित ग्राम इलाके में तीन मजारों को तोड़ दिया गया। हमने हिंदुओं के स्वामित्व वाली भूमि पर बने लगभग 25 ऐसे मजारों की पहचान की है। हम उन सभी को ध्वस्त कर देंगे।
वीडियो में कुछ लोग हाथ में हथौड़ा लेकर मजार तोड़ रहे हैं जबकि पास एक JCB भी खड़ी है। दर्शन भारती का कहना है कि उक्त मजारें पहाड़ों में रहने वाले हिंदुओं की जमीन पर बनाई गई हैं। जमीन के मालिक ने खुद इन्हें तोड़ने की इजाजत दी थी। घटना का वीडियो वायरल हो रहा है। वहीं ऋषिकेश पुलिस स्टेशन के SHO केआर पांडे ने कहा- यदि मजारों के विध्वंस के लाइव प्रसारण में कोई भड़काऊ भाषण दिया गया होगा तो हम ऐक्शन लेंगे।