लोग कहते हैं मैं और वसुंधरा मिले हुए हैं’ फिर चर्चा में राजस्थान सीएम
(शशि कोन्हेर) : राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा,मैं राजनीति में 50 साल का अनुभव रखता हूं । अनुभव का कोई विकल्प नहीं होता है। यह बात कह कर उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव में खुद को ही कांग्रेस का चेहरा बताने की कोशिश की है।
मेरे करवाए गए कामों को तो वसुंधरा ने सत्ता में आने पर बंद किया: गहलोत
गहलोत ने कहा,लोग कहते हैं कि मैं और भाजपा की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे मिले हुए हैं। कहां मिले हुए हैं। मेरे द्वारा करवाए गए कामों को तो वसुंधरा ने सत्ता में आने पर बंद किया। मैने अपने पिछले कार्यकाल में कई विश्विघायल खोले और रिफाइनरी का काम शुरू किया। लेकिन वसुंधरा ने इन्हे बंद कर दिया। इसमें केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने उनका साथ दिया।
राज्य सरकार शिक्षकों के तबादलों की नीति तैयार कर रही है: सीएम
गहलोत मंगलवार को जयपुर में राज्य स्तरीय शिक्षक दिवस समारोह में शिक्षकों को सम्मानित करने के बाद संबोधित कर रहे थे। गहलोत ने कहा,राज्य सरकार शिक्षकों के तबादलों की नीति तैयार कर रही है। उसके बाद तृतीय क्षेणी के शिक्षकों के तबादले किए जाएंगे। हालांकि चुनाव से पहले बीमारी से ग्रसित कुछ लोगों को तबादले की राहत जरूर दी जाएगी।गहलोत ने कहा,गुजरात और महाराष्ट्र में तबादलों की नीति बनी हुई है।