कांग्रेस 7 सितंबर को मनाएगी भारत जोड़ो यात्रा की वर्षगांठ
(शशि कोन्हेर).: बिलासपुर।पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ,सांसद माननीय राहुल गांधी जी की भारत जोड़ो पदयात्रा की पहली वर्षगांठ 7 सितम्बर को मनाया जाएगा माननीय राहुल गांधी जी ने 7 सितम्बर 2022 से भारत को एकता की सूत्र में पिरोने के लिए, साम्प्रदायिक तत्वों के फुट डालो की नीति के खिलाफ ,आपसी भाईचारा -सद्भाव ,सौहाद्र्रपूर्ण वातावरण कायम करने के लिए नफरत की बाजार में मोहब्बत की दुकान को लेकर कन्याकुमारी से कश्मीर तक कि भारत जोड़ो पदयात्रा की आगाज की ।
जो लगभग 4081 किलोमीटर , 12 राज्य , 2 केंद्रशासित राज्य, 75 जिले ,76 लोकसभा क्षेत्र होते हुए 136 दिनों में कश्मीर पहुची थी ।
जो भारत के इतिहास में किसी नेता द्वारा की गई सर्वाधिक पदयात्रा है ,इस ऐतिहासिक भारत जोड़ो पदयात्रा के वर्षगांठ पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश में ज़िला कांग्रेस कमेटी ( शहर / ग्रामीण ) द्वारा 7 सितम्बर को शाम 4.30 बजे ,देवकीनन्दन चौक से गांधी प्रतिमा जूना बिलासपुर तक भारतीय जोड़ो ” पदयात्रा ” निकाली जाएगी ।
एवं भारत जोड़ो सम्मेलन किया जाएगा। भारतीय जोड़ो पदयात्रा के प्रभारी , छत्तीसगढ़ शासन के नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे ।
अतः सभी कांग्रेसजन भारत जोड़ो पदयात्रा में शामिल होंगे । यह जानकारी श्री
ऋषि पांडेय,प्रवक्ता शहर जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा दी गई।