(शशि कोन्हेर के साथ जयेंद्र गोले) : बिलासपुर। बिलासपुर शहर में बाइक चोरी की लगातार आ रही शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह ने ऐसी वारदातों पर अंकुश लगाने तथा बाइक चोरों की तह तक पहुंचाने के निर्देश दिए।
पुलिस अधीक्षक द्वारा दिए गए निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र जायसवाल और श्रीमती पूजा कुमार के निर्देशन में तोरवा थाना प्रभारी थाना प्रभारी कमला पुसाम ठाकुर सहित पूरी टीम विशेष अभियान में शामिल की गई। बाइक चोरों के खिलाफ प्रभावी अभियान चलाया।
इस अभियान का ही परिणाम है कि पुलिस को 14 बाइक बरामद करने और एक नाबालिक समेत 6 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार जांच के दौरान इस टीम को जानकारी मिली कि शंकर नगर ओवरब्रिज के नीचे एक नाबालिक के पास मोटरसाइकिल देखी गई है।
इस सूचना पर तोरवा पुलिस ने उस नाबालिक को अपने गिरफ्त में लिया और उसके बाद उससे पूछताछ की गई। इसी पूछताछ में नाबालिक आरोपी जल्दी टूट गया और उसके कबूलनामे, पूछताछ और क्रॉस चेकिंग के आधार पर पुलिस ने कुल 14 मोटरसाइकिल बाइक बरामद करने के साथ ही एक नाबालिग सहित 6 आरोपियों को अपनी गिरफ्त में लिया है पुलिस ने इस मामले में जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया है ।
उनमें राहुल ठाकुर पिता अजय ठाकुर, मोहम्मद सलीम पिता मोहम्मद अजीम, निखिल यादव पिता गणेश यादव, निसार अली पिता स्वर्गीय युसूफ अली और मुकुल यादव उर्फ और एक नाबालिक शामिल है। इस मामले का पर्दाफाश करने में अधिकारियों के मार्गदर्शन में तोरवा थाना प्रभारी समेत पूरी टीम की सक्रियता और जांच सराहनीय रही है।