(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर : ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा खिलाने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे,पकड़े गयें आरोपी से पुलिस ने 1 करोड़ से सधिक राशि के सट्टा लेन देन के दस्तावेज जप्त किया हैं,बताया जा रहा हैं।
कि आरोपी बांग्लादेश – पाकिस्तान के मैच में लगा रहा था सट्टा खिला रहा था,पुलिस ने आरोपी के कब्जे से लैपटॉप,16 नग मोबाइल नगदी 2450 सहित कुल 1 लाख का सामान जप्त किया हैं,ACCU और सरकंडा पुलिस की संयुक्त कार्यवाही…
बतातें चले आपको कि पुलिस कप्तान संतोष सिंह द्वारा थाना प्रभारी की मीटिंग लेकर अवैध कारोबार करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिये गये हैं,इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेंद्र कुमार जायसवाल, नगर पुलिस अधीक्षक (सिटी कोतवाली) श्रीमती पूजा कुमार के निर्देशन में थाना सरकंडा तथा ACCU से एक संयुक्त टीम उक्त कार्य हेतु लगायी गई है…
टीम को मुखबीर से सूचना मिला की एक व्यक्ति राजकिशोर नगर में एक किराए के मकान में ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा का काम कर रहा है कि सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों का अवगत कराया गया जिस पर अधिकारियों द्वारा तत्काल व्यक्ति को पड़कर वैधानिक कार्रवाई करने के निर्देश प्राप्त हुए ।
जिस पर थाना प्रभारी जेपी गुप्ता के नेतृत्व में संयुक्त टीम मुखबीर के बताए स्थान पर रेड किया गया जिसमें एक व्यक्ति मिला नाम पता पूछने पर अपना नाम सागर चेतवानी सरकंडा में रहना बताया चेक करने पर आरोपी के कब्जे से एक लैपटॉप ,16 नग मोबाइल,नगदी 2450 रुपए तथा एक रजिस्टर जिसमें लाखों का लेनदेन का हिसाब लिखा हुआ था…
आरोपी से पूछताछ करने पर बताया कि आज पाकिस्तान और बांग्लादेश के मैच में क्रिकेट का सट्टा लगा रहा है आरोपी के कब्जे से एक लैपटॉप, 16 नग मोबाइल, नगदी 2450 रुपए, एक रजिस्टर जिसमे 01 करोड़ से ज्यादा के सट्टा लेन देन के हिसाब है सहित कीमत करीबन 1 लाख को जप्त किया गया आरोपी के विरुद्ध छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत आरोपी को गिरफ्तार किया गया…
उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी जेपी गुप्ता, ACCU प्रभारी उप निरीक्षक कृष्णा साहू, प्रधान आरक्षक विनोद यादव,बलबीर सिंह, आरक्षक विवेक राय,संजीव जांगड़े,तरुण केशरवानी,सरफराज खान, प्रशांत,बोधू कुमार की विशेष भूमिका रही..