RSS मुख्यालय पर कब फहरेगा तिरंगा…’, मोहन भागवत से अधीर रंजन चौधरी का सवाल
(शशि कोन्हेर) : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत पर कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने निशाना साधा है.
अधीर ने सवाल किया कि नागपुर स्थित संघ के मुख्यालय में तिरंगा झंडा क्यों नहीं फहराया जाता. बता दें कि इससे पहले बुधवार को ही भागवत ने इस पर बयान दिया था.
मोहन भागवत से जुड़े सवाल पर अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि नागपुर में तिरंगा कब फहराया गया. अधीर ने आगे आरोप लगाया कि आज़ादी की जंग के दौरान RSS ने ब्रिटिश हूकूमत की दलाली की थी.
अधीर ने कहा, ‘नागपुर हेडक्वार्टर पर तिरंगा कब फहरेगा ये भागवत बताएं. सब जानते हैं कि ऐसा कभी नहीं होगा. जब से देश आजाद हुआ तब से RSS की सोच थी कि भारत का झंडा भगवा होना चाहिए. तिरंगा उनकी पार्टी की सोच के बाहर है
लोकसभा में नेता विपक्ष अधीर रंजन चौधरी ने कहा, ‘RSS वालों ने आजादी की जंग में हिस्सा नहीं लिया. इन्होंने अंग्रेजों की दलाली की थी. RSS ने आजादी की लड़ाई को कमजोर करना चाहा था. शहीदों के नामों में RSS से कोई नहीं है.’