छत्तीसगढ़

सड़क पर पड़ा मिला रूपयों से भरा पर्स ट्रैफिक एएसआई, और आरक्षक ने उसके मालिक को लौटाया

(शशि कोन्हेर) : वाहनों की चेकिंग और वसूली के लिए बदनाम  ट्रैफिक पुलिस में भी ईमानदार और संवेदनशील लोग बड़ी संख्या में मौजूद हैं। हमारी इस बात को रायपुर ट्रैफिक पुलिस में  पदस्थ एक एएसआई और एक आरक्षक में सही साबित किया है।


आज यातायात थाना फाफाडीह रायपुर में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक बीडी मारकंडे को और आरक्षक संदीप साहू के साथ यातायात व्यवस्था संचालन हेतु तेलघानी नाका चौक बीट में लगाया गया था। संध्या लगभग 7 बजे तेलघानी नाका चौक बीट मे उन्हें किसी अज्ञात व्यक्ति का पर्स रोड में पड़ा हुआ मिला।

जिसे सहायक उप निरीक्षक बीडी मारकंडेय द्वारा उठा कर चेक करने पर पर्स मे रूपए 10,500=00 का बंडल, 1 आधार कार्ड, एक डायरी व कुछ दस्तावेज रखा हुआ था।  सहायक उप निरीक्षक बीड़ी मार्कंडेय द्वारा बैग में रखी डायरी को चेक कर उसमें दिए गए नंबरो में संपर्क करने पता किया।

तो उक्त पर्स श्री नवरत्न अग्रवाल, चौबे कॉलोनी रायपुर का होना पाया गया। जिससे संपर्क कर तेलघानी नाका बुलाया गया और उनका नोटों से भरा पर्स वापस लौटाया गया।   सहायक उप निरीक्षक श्री बी डी मारकंडेय एवं हमराह आरक्षक संदीप साहू के उक्त सराहनीय कार्य के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर श्री सचिंद्र कुमार चौबे द्वारा बधाई दी गई।और प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उचित ईनाम देने की घोषणा की गई।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button