देश

इस ब्लॉक में ज्यादा मुसलमान रहते हैं, इसलिए दूसरे में रहो… हिंदू परिवार को 24 घंटे में फ्लैट खाली करने का नोटिस

(शशि कोन्हेर) : खरगोन में प्रधानमंत्री आवास की एक इमारत में निवास करने वाले परिवार को अब नगरपालिका अधिकारी धमकाकर दूसरे ब्लॉक में भगा रहे हैं. मुसलमानों की मल्टी बताकर टपकती छत और सीलन वाली दीवार का फ्लैट लेने को मजबूर कर रहे हैं.

परिवार के मुखिया का कहना है कि अगर व्यवस्थित फ्लैट नहीं मिला तो हम परिवार के चारों सदस्य जहर खाकर जान दे देंगे. उधर, कांग्रेस विधायक रवि जोशी ने भी नगरपालिका के अधिकारी पर एक हिंदू परिवार को डराने का आरोप लगाया है.

दरअसल, खरगोन नगरपालिका ने टेमला रोड़ सेंट्रल स्कूल के पीछे प्रधानमंत्री आवास के तहत इमारतें बनाई हैं. 9वें ब्लॉक की दूसरी मंजिल प्रकाश गुप्ता को आवंटित की गई है. ये आवास स्थायी बताकर गुप्ता को दिया गया था.

इमारत में आवास मिलने पर 46 वर्षीय प्रकाश गुप्ता अपनी पत्नी श्वेता और बेटे हर्षित, बेटी कलश के साथ यहां शिफ्ट हो गए. लेकिन ढाई साल बाद यानी बीते 5 सितंबर को नगरपालिका खरगोन से उन्हें एक नोटिस मिला. जिसमें आवास को अस्थाई बताकर गुप्ता को ब्लॉक-3 में शिफ्ट होने को कहा गया.

नोटिस मिलने के बाद गुप्ता परिवार हैरान है. उन्हें जो दूसरा आवास ब्लॉक-3 में दिया जा रहा है, वो दरअसल बेहद खराब स्थिति में है. बेडरूम, किचन, लेटबॉथ और दीवारों पर ऊपर की मंजिल के बाथरूम से पानी आ रहा है. बाथरूम की टाइल्स उखड़ी हैं. पीड़ित का बयान:-

यहां कोई हिंदू मुस्लिम वाली बात नहीं

सोसाइटी में रहने वाले रहवासी शफी मंसूरी का कहना है, यहां कभी कोई तकलीफ नहीं रही. ना ही कभी कोई हिंदू मुस्लिम वाली बात हुई. मैं 8 नंबर ब्लॉक में रहता हूं. मैं गुप्ता जी का पड़ोसी हूं. ये बहुत अच्छा परिवार है. अभी नगरपालिका इनको नोटिस दे रही है कि मुस्लिम ब्लॉक है, यहां से खाली करके दूसरे स्थान पर चले जाओ. और जहां पर (नए स्थान पर) इनको फ्लैट मिला है, वहां बहुत सारी परेशानियां हैं. अभी जहां पर रह रहे हैं वहां कोई समस्या नहीं है.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button