देश
आज G20 की अगली प्रेसीडेंसी, ब्राजील को सौंप देगा भारत
(शशि कोन्हेर) : दिल्ली में G20 समिट (G-20 Summit) की शुरुआत 9 सितंबर 2023 को हो चुकी है। आज G20 शिखर सम्मेलन का दूसरा दिन है। सम्मेलन के दूसरे दिन आज तमाम राष्ट्राध्यक्ष राजघट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने पहुंचे, जहां पीएम मोदी ने उनका स्वागत किया।
पीएम मोदी आज ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डा सिल्वा के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। नाइजीरिया के राष्ट्रपति और तुर्किए के राष्ट्रपति एर्दोगान के साथ भी प्रधानमंत्री की द्विपक्षीय बातचीत होगी। इसके अलावा पीएम मोदी आज भारत के अहम साझेदार देशों UAE और दक्षिण कोरिया के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे।
G20 के अहम सदस्य यूरोपीय संघ के नेताओं के साथ भी पीएम द्विपक्षीय बातचीत करेंगे। भारत G20 की अगली प्रेसिडेंसी ब्राजील को सौंपेगा।