2 लाख 83 हजार 500 रुपय का 18 नग क्रास मेटल बैरियर पार करने वाले एक नाबालिक सहित तीन आरोपी धरे गए, पूरा सामान भी हुआ बरामद
(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर। मामला रतनपुर थाना क्षेत्र का है। यहां पुलिस को चोरी के चंद घंटे के भीतर चोरी गए सामान और चोरी में प्रयुक्त ऑटो सहित आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है।
गांधीनगर रतनपुर में रहने वाले कृतिका कुमार लोनिया ने 9 सितंबर को रतनपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई की कोटा में रोड भैंसाझार चौक के पास लगा 2 लाख 83 हजार 500 रुपए मूल्य के 18 नग क्रॉस मेटल बैरियर किसी ने पार कर दिया है।
इस रिपोर्ट की विवेचना के दौरान पुलिस को मुखबिर से जानकारी मिली कि चोरी गया उक्त सामान, कुछ अज्ञात लोगों के द्वारा माल वाहक ऑटो में भरकर कोटा की ओर ले जाया जा रहा है। मुखबिर की सूचना पर पता तलाश करने से जानकारी मिली थी उक्त ऑटो ग्राम पिपरतराई के मनहरण कुर्रे का है। इस पर पुलिस ने मनहरण कुर्रे से सख्ती के साथ पूछताछ की।
इस पूछताछ के दौरान मनहरण कुर्रे ने अपने दोस्त शेखर कुर्रे और एक नाबालिक बालक के साथ उक्त सामान चोरी करने की बात कबूल की।
आरोपियों और नाबालिक बालक के मेमोरेंडम कथन पर पुलिस ने 18 नग क्रॉस मेटल बैरियर, लोहे के नट बोल्ट और चोरी का सामान परिवहन में प्रयुक्त मालवाहक ऑटो जप्त कर लिया है। इसके साथ ही पुलिस ने आरोपी मनहरण कुर्रे और शेखर कुर्रे तथा नाबालिक आरोपी के खिलाफ विधिवत कार्यवाही कर दी है।