वाहन चेकिंग के दौरान बिलासपुर में पुलिस को फिर मिले-20 लाख रुपए
(शशि कोन्हेर के साथ प्रदीप भोई) : बिलासपुर। बिलासपुर जिले के पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश पर जिले के विभिन्न स्थानों में कानून एवं व्यवस्था की ड्यूटी के साथ ही वाहनों पर सतत निगरानी और चेक पोस्ट बनाकर चेकिंग पेट्रोलिंग की जा रही है।
इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राजेंद्र जायसवाल और नगर पुलिस अधीक्षक श्री संदीप कुमार पटेल के मार्गदर्शन में उप निरीक्षक संजीव कुमार ठाकुर इंद्रनाथ नायक रमेश साहू की टीम द्वारा व्यापार विहार मार्ग पर चेक पोस्ट लगाकर आज 12 सितंबर को चेकिंग की जा रही थी पूर्ण ग्राम चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति से नगद 20 लाख रुपए बरामद हुए।
पुलिस ने उसे व्यक्ति से इन रूपयों के बारे में पूरी जानकारी और वैध दस्तावेज की मांग की। लेकिन उसके द्वारा दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए गए और पूछताछ में गोल-गोल जवाब दिए गए।
इसके चलते पूरा मामला संदिग्ध जानकर पुलिस ने उस व्यक्ति से बरामद 20 लाख रुपए जाता फौजदारी की धारा 102 के तहत जप्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है। काबिले गौर है कि पुलिस के द्वारा शुरू किए गए वाहन चेकिंग अभियान में गत दिनों भी लाखों रुपए विभिन्न थाना क्षेत्र में वहां से बरामद हुए हैं। वही आज कोनी थाने से एक वहां से 200 कंबल भी उन्हें पुलिस ने जप्त किए हैं।