सपा सांसद डिंपल यादव पर लगातार आपत्तिजनक टिप्पणी कर रहा था युवक, पुलिस ने किया गिरफ्तार
(शशि कोन्हेर) : समाजवादी पार्टी सांसद डिंपल यादव के खिलाफ सोशल नेटवर्किंग साइटों पर आपत्तिजनक टिप्पणी पोस्ट करने के आरोप में एक युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई।
एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश शुरू कर दी। गुरुवार को पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
डिप्टी एसपी शिव नारायण वैस ने बताया कि फेसबुक और एक्स पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में बलिया के मनियर थाना क्षेत्र के रहने वाले राम धनी राजभर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी।
उन्होंने कहा कि सपा सांसद और यादव जाति के खिलाफ टिप्पणी 3 से 7 सितंबर के बीच पोस्ट की गई थी। इसे लेकर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने रामधनी राजभर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी।
उन्होंने बताया कि मनियार पुलिस थाने के प्रभारी मंतोष सिंह ने आईपीसी और आईटी अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मंगलवार रात को एफआईआर दर्ज की थी। इसके बाद पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश देनी शुरू कर दी थी। गुरुवार को आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि डिंपल यादव मैनपुरी से सांसद हैं और सपा प्रमुख अखिलेश यादव की पत्नी हैं।