देश

विधायक मामन गिरफ्तार..नूंह में एक बार फिर धारा 144 लागू,मोबाइल इंटरनेट कल तक बंद

(शशि कोन्हेर) : नूंह। हरियाणा के नूंह में एक बार फिर धारा 144 लागू कर दी गई है। इसके साथ ही पूरे नूंह जिले में 15 सितंबर को सुबह 10 बजे से 16 सितंबर को रात 12 बजे मोबाइल इंटरनेट बंद कर दिया गया। लोगों से शुक्रवार की जुमे की नमाज घर में ही अदा करने की अपील की गई है। नूंह एसपी ने समाचार एजेंसी -एएनआई -को यह जानकारी दी।

गत 31 जुलाई को नूंह में ब्रजमंडल यात्रा के दौरान हिंसा भड़की थी। इसी मामले में पुलिस की विशेष टीम ने मामन खान को गुरुवार को जयपुर से गिरफ्तार कर लिया। उसे आज नूंह जिला अदालत में पेश किया जाएगा।

नूंह हिंसा की जांच कर रही एसआईटी ने फिरोजपुर झिरका से विधायक मामन को 25 अगस्त को नोटिस देकर 31 अगस्त को जांच में शामिल होने के लिए बुलाया था। बुखार से पीडि़त बताकर मामन जांच में शामिल नहीं हुए थे। एसआइटी ने पांच सितंबर को दूसरी बार नोटिस दी और दस सितंबर को जांच में शामिल होने के लिए बुलाया गया, लेकिन वह फिर नहीं आए।

गिरफ्तारी से बचने के लिए उन्होंने पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट की शरण ली। उनकी दलील थी कि मामले की जांच उच्च अधिकारियों की निगरानी वाली एसआईटी से कराई जाए। सरकार अपनी विफलता के लिए उन्हें मोहरा बना रही है। हाई कोर्ट ने सरकार को तथा संबंधित अधिकारियों को नोटिस जारी करते हुए मामन को निचली अदालत में याचिका डाले की सलाह देते हुए अगली तारीख दे दी।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button