बाढ के बीच पुल पार करने वाला दुस्साहसी युवक के साथ क्या हुआ हाल जानने के लिए खबर पढ़ें
(अलीम मिर्जा) : मुंगेली। लगातार 2 3 दिनो से बारिश होने से छत्तीसगढ़ में कई नदी-नाले खतरे के निशान पर हैं. कई जगह बाढ़ के हालात बने हुए हैं.
उसके बाद भी लोग अपनी जिंदगी को दांव पर लगाकर पुल के ऊपर बहते पानी को पार करने की कोशिश करते नजर आ ही जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक शख्स नदी के पुल को पार करते वक्त बह जाता है.
जिसका वीडियो सामने आया है. बता दें कि, टेसुआ नदी का पुल पार करते वक्त युवक बह गया. गनीमत ये रही कि, बहते युवक ने पेड़ पकड़कर अपनी जान बचा ली.
हालांकि, घटना के बाद वह 3 घंटे तक पेड़ पर बैठा रहा. घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर युवक को बचाने के लिए रेस्क्यू कार्य में जुटी हुई है.
जानकारी के अनुसार, युवक का नाम दादू साहू है, जो धपई -करही का निवासी है. मौके पर उपस्थित मुंगेली तहसीलदार शेखर पटेल ने बताया कि सूचना मिलने के बाद से ही प्रशासन एवं पुलिस की टीम मौके पर मौजूद थी.
स्थानीय लोगो की मदद से नगर सेना की टीम ने रेस्क्यू कर युवक को सकुशल बाहर निकाल लिया गया है, जिसे स्वास्थ्य जांच के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है.
तहसीलदार शेखर पटेल ने बताया की जैसे ही सूचना मिली प्रशासन की टीम अलर्ट हो गई और लगातार युवक के संपर्क में रही जिससे बाढ़ में फंसे युवक को हिम्मत मिली रही वही स्थानीय लोगो सहित राहगीरो से अपील किया है कि पुल के ऊपर से पानी चलने पर पुल पार न करे।