प्रभास की ‘सालार’ ने रिलीज से पहले ही SRK की ‘पठान’ को दे डाली पटखनी, इस मामले में निकली आगे
(शशि कोन्हेर) : प्रभास की ‘सालार’ ने शाहरुख खान की ‘पठान’ को पटखनी दे दी है। बता दें, ‘सालार’ 28 सितंबर के दिन सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी। इसकी शाहरुख खान की ‘जवान’ के साथ बॉक्स ऑफिस पर भिडंत होने वाली थी।
लेकिन, रिलीज से चांद दिनों पहले मेकर्स ने इसकी रिलीज टाल दी। आई जानते हैं, प्रभास की ‘सालार’ ने किस मामले में शाहरुख खान की ‘पठान’ को मात दी है।
‘सालार’ को नेटफ्लिक्स ने खरीदा
खबर आ रही है कि ‘सालार’ के सभी राइट्स खरीद लिए गए हैं। ईटाइम्स की रिपोर्ट में यह दावा किया जा रहा है कि ‘सालार’ के डिजिटल, सैटेलाइट और ऑडियो राइट्स लगभग 350 करोड़ में खरीदे गए हैं।
वहीं नेटफ्लिक्स ने फिल्म के ओटीटी राइट्स ने तकरीबन 170 से 200 करोड़ में लिए हैं। यानी ‘सालार’ ने रिलीज से पहले ही करोड़ों रुपयों का बिजनेस कर लिया है।
इतने में बिके ‘पठान’ के राइट्स
‘पठान’ के ओटीटी राइट्स की बात करें तो टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के हिसाब से अमेजन प्राइम वीडियो ने तकरीबन 100 करोड़ में शाहरुख खान की फिल्म के ओटीटी राइट्स खरीदे थे। यानी ओटीटी राइट्स के मामले में ‘सालार’ (170 से 200 करोड़) ने ‘पठान’ (100 करोड़) को मात दे दी है।
‘जवान’ बनाम ‘सालार’
‘सालार’ की ही तरह ‘जवान’ के भी ओटीटी राइट्स नेटफ्लिक्स ने ही खरीदे हैं। हालांकि, नेटफ्लिक्स ने ‘जवान’ के राइट्स ‘सालार’ से महंगे दाम में खरीदे हैं। कहा जा रहा है कि ‘जवान’ के ओटीटी राइट्स तकरीबन 225 करोड़ रुपये में बेचे गए हैं। हालांकि, अभी तक इस बात की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हुई है।