मैं राम, कृष्ण, शिव सबकी पूजा करता हूं, रामगोपाल यादव ने सनातन धर्म का विरोध करने वालों को बताया
(शशि कोन्हेर) : तमिलनाडु के मंत्री द्वारा सनातन धर्म पर की गई टिप्पणी का विरोध अभी थमा नहीं हैं। भाजपा ने सनातन धर्म पर टिप्पणी करने वालों पर लगातार हमलावर है वहीं अब सपा नेता रामगोपाल यादव ने भी सनातन धर्म पर टिप्पणी करने वालों के खिलाफ हमला बोला है।
उन्होंने ऐसे लोगों को मूर्ख बताया है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव शुक्रवार को अपने दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे थे।
रामगोपाल यादव इस दौरान एक पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान रामगोपाल यादव ने सनातन धर्म और धार्मिक ग्रंथों पर टिप्पणी करने वालों पर नाराजगी जताई। हालांकि स्वामी प्रसाद मौर्य को लेकर कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया।
तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि और बिहार के शिक्षामंत्री द्वारा रामचरित मानस पर टिप्पणी करने को लेकर रामगोपाल यादव ने कहा, कुछ लोग मूर्खता की बातें करते हैं तो करते रहने दो। मैं तो सनातन धर्मी हूं। मैं सनातन को मानता हूं। राम, कृष्ण, शिव सबकी पूजा करता हूं। बाबा विश्वनाथ से लेकर जितने भी शिव ज्योतिर्लिंग हैं वह जाकर दर्शन करते हैं।
सनातन धर्म को लेकर क्या है विवादित
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे और मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म को लेकर विवादित टिप्पणी कर दी थी। स्टालिन ने सनातन धर्म की तुलना मच्छर, डेंगू और मलेरिया से की थी। इसके बाद से ही देश में सनातन धर्म का विरोध करने वालों के खिलाफ मोर्चा खोला गया है।
उदयनिधि ने कहा था कुछ चीजें हैं जिन्हें हमें खत्म करना है और हम सिर्फ विरोध नहीं कर सकते। मच्छर डेंगू, कोरोना और मलेरिया ऐसी चीजें हैं जिनका हम विरोध नहीं कर सकते। हमे उन्हें खत्म करना है। सनातन भी ऐसा ही है। सनातन का विरोध नहीं, बल्कि उन्मूलन करना हमारा पहला काम है।