सीसीएन कार्यालय में विराजे गणेश जी…..
(भूपेंद्र सिंह राठौर) : बिलासपुर – मंगलवार को देशभर में गणेश चतुर्थी बड़े धूम-धाम से मनाई गई। दस दिनों तक चलने वाले इस महापर्व के लिए शहर में जोरों पर तैयारियां शुरू हो गई है। बता दें कि गणेश चतुर्थी त्योहार हिंदू कैलेंडर के भाद्रपद महीने में आता है। यह दिन शिव और पार्वती के पुत्र भगवान गणेश के जन्म का प्रतीक है।
इस पर्व को विनायक चतुर्थी या गणेशोत्सव के रूप में भी जाना जाता है। इस त्योहार की विशेषता यह है कि इस दिन लोग अपने घरों और ऑफिस में गणेश जी के स्वागत के लिए पंडाल लगते हैं और भगवान श्री गणेश जी की मूर्तियों की स्थापना करते हैं। 10 दिवसीय उत्सव का समापन गणेश विसर्जन के साथ होता है। अनंत चतुर्दशी के दिन गणेश जी की मूर्तियों का विसर्जन किया जाता है।
वेयरहाउस रोड के सीसीएन कार्यालय मे भी हर साल की भांति इस साल भी भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापना कर उनकी विधित पूजा अर्चना की गई. इस मौके पर सीसीएन लोकस्वर टीवी समेत केबल और टेक्नीशियन स्टाफ के सदस्यों ने भगवान की पूजा अर्चना की. पूजा सम्पन्न कर पुरोहित ने कलाई पर मौली सूत्र बांधकर सभी को आशीर्वाद दिया।