(शशि कोन्हेर के साथ प्रदीप भोई) : बिलासपुर। तिफरा ओवर ब्रिज उतरते ही सबसे पहला डिवाइडर लोगों के लिए काल का द्वार बनता जा रहा है। रायपुर रोड से नए तिफरा ब्रिज होते हुए एसबीआर कॉलेज के पास स्थित इस मनहूस डिवाइडर से हर रोज कार टकरा रही है।
मंगलवार को करीब शाम 7 बजे रायपुर रोड की तरफ से आ रही होंडा WRV डिवाइडर पर चढ़ गई। कार चालक आगे चल रहा थी और पीछे एम्बुलेंस में उसकी माँ थी जिसको लेकर वह रायपुर से अम्बिकापुर जा रहा था, इस बीच कार डिवाइडर में चढ़ गई। मालिक का नाम (CG16CH8058 – सतीश जायसवाल)
इस दुर्घटना में कार सवार को कोई चोट नहीं पहुंची है। अब इस डिवाइडर को मनहूस तथा मौत का द्वारा कहने लगे हैं। लेकिन ट्रैफिक पुलिस को इस डिवाइडर के चलते हो रही दुर्घटनाओं की कोई चिंता नहीं है।
इस विभाग का ध्यान शायद तभी इस डिवाइडर को हटाने की ओर जाएगा जब कोई बड़ी दुर्घटना इसके चलते घटित हो जाएगी। इस डिवाइडर पर रेडियम लाइट सहित ऐसे इंतजाम किए जाने चाहिए जिससे चार पहिया वाहन दुर्घटना का शिकार ना हों।