चेकिंग के दौरान पुलिस को चार पहिया वाहन में मिले 2 करोड़ 77 लाख 52 हजार 789 रुपए कीमत के जेवरात… कार सवार 3 संदिग्ध़ो से जारी है पूछताछ
(शशि कोन्हेर) : प्रदेश की राजधानी रायपुर में पुलिस को वाहन चेकिंग के दौरान लगभग 2 करोड़ 77 लाख रुपए के 355 किलो चांदी के जेवरात बरामद करने में सफलता मिली है। इस बाबत पुलिस के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार अपराधों की रोकथाम और आगामी विधानसभा चुनाव के मध्य नजर सुरक्षा तथा कानून व्यवस्था को देखते हुए पुलिस महानिरीक्षक रेंज रायपुर श्री रतनलाल डांगी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत अग्रवाल के निर्देश पर रायपुर के समस्त थाना क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्तियों सहित संदीप जवानों की लगातार चेकिंग की जा रही है।
इसी क्रम में 31 जुलाई को थाना कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत एंटी क्राइम और साइबर यूनिट तथा कोतवाली थाने की संयुक्त टीम वाहन चेकिंग में लगी हुई थी। इसी दौरान एक चार पहिया वाहन ( क्रमांक UP/80/AF/0150) को वाहन चेकिंग के लिए रुकवाया गया। इस वाहन में उत्तर प्रदेश के आगरा में रहने वाले तीन व्यक्ति, संजय अग्रवाल, नाहर सिंह और राजकुमार सिंह बैठे हुए थे। टीम के सदस्यों को वाहन चेकिंग के दौरान अलग-अलग बाग एवं बोरी में चांदी के जेवरात रखे मिले। टीम के सदस्यों द्वारा चांदी के जेवरात के संबंध में पूछताछ और व्हाइट दस्तावेज की मांग करने पर वहां सवारों के द्वारा किसी भी प्रकार की प्रमाणिक जानकारी नहीं दी गई।
इस पर टीम के सदस्यों ने तीनों व्यक्तियों के पास रखे दो करोड़ 77 लाख रुपए को जगत फौजदारी के तहत थाना कोतवाली में जप्त कर माननीय न्यायालय को सूचना दी गई। इसी तरह वहां में बैठे हुए उत्तर प्रदेश आगरा के निवासी संजय अग्रवाल नाहर सिंह और राजकुमार सिंह के साथ पुलिस की पूछताछ जारी है।