खेल

एशियन गेम्स के पहले दिन भारत को अब तक 5 मेडल

(शशि कोन्हर) : हांगझू (चीन)। एशियन गेम्स 2023 का पहला दिन भारत के लिए अब तक शानदार रहा है। भारतीय खिलाडिय़ों ने अब तक 5 मेडल जीत लिया हैं, जिनमें 3 सिल्वर मेडल हैं। वहीं भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने एशियन गेम्स के फाइनल में प्रवेश कर एक और मेडल पक्का कर दिया है। फाइनल सोमवार को खेला जाएगा। भारत ने दिन की अपनी पहली स्पर्धा में पदक जीता। रमिता, मेहुली घोष और आशी चौकसे की तिकड़ी ने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में रजत पदक अर्जित किया।

इसके बाद पुरुषों की लाइट वेट डबल स्कल्स में अर्जुन लाल जाट और अरविंद सिंह ने रोइंग में रजत पदक जीता। इस बीच, क्रिकेट में भारतीय महिला टीम ने बांग्लादेश महिला टीम को आसानी से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।

रजत पदक निशानेबाजी – महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल (टीम) में भारत की रमिता, मेहुली घोष और चौकसी

रजत पदक-रोइंग – पुरुषों की लाइटवेट डबल स्कल्स में भारत के अर्जुन लाल जाट और अरविंद

रजत पदक-रोइंग – पुरुष आठ

कांस्य पदक-रोइंग – पुरुषों की जोड़ी में भारत के बाबू लाल यादव और लेख राम

कांस्य पदक-निशानेबाजी – रमिता ने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल में कांस्य पदक जीता

क्रिकेट-भारत (52/2) बांग्लादेश (51) को हराकर महिला फाइनल में पहुंचा

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button