भारत ने दर्ज की ऐतिहासिक जीत….ऑस्ट्रेलिया को 99 रनों से हराया, सीरीज पर किया कब्ज़ा
(शशि कोन्हेर) : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का दूसरा वनडे इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला गया. केएल राहुल की कप्तानी में खेल रही टीम ने दूसरा वनडे 99 रनों से जीता और सीरीज में 2-0 से अपने नाम कर ली है.
भारतीय क्रिकेट टीम ने मोहाली में शुक्रवार को खेले गए पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया पर 5 विकेट से जीत दर्ज की थी और सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली थी. पेसर मोहम्मद शमी को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया, जिन्होंने 5 विकेट लिए. उनके अलावा भारत के 4 बल्लेबाजों ने अर्धशतक जमाए. ओपनर शुभमन गिल टॉप स्कोरर रहे जिन्होंने 74 रन बनाए.
मोहम्मद शमी ने जोश हेजलवुड 23 रन पर बोल्ड कर दिया। रवींद्र जडेजा ने एडम जम्पा को 5 रन पर बोल्ड कर दिया। इससे पहले जडेजा ने एलेक्स कैरी (14 रन) को भी पवेलियन रवाना किया था। इससे इससे पहले ईशान किशन ने कैमरून ग्रीन 19 रन पर रनआउट कर दिया था। रविचंद्रन अश्विन ने जोश इंग्लिस को LBW आउट किया। इससे पहले अश्विन ने डेविड वॉर्नर (53 रन) और मार्नस लाबुशेन को (27 रन) पर आउट कर दिया था। प्रसिद्ध कृष्णा ने स्टीव स्मिथ (0 रन) और मैथ्यू शॉर्ट (9 रन) के विकेट लिया था।
सूर्यकुमार यादव ने 37 गेंदों में 72 रन बनाए है। सूर्यकुमार ने 24 गेंदों में वनडे करियर का चौथा अर्धशतक पूरा किया। यह उनका लगातार दूसरा अर्धशतक है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले मैच में भी 50 रन बनाए थे।
शुभमन गिल (104) और श्रेयस अय्यर (105) ने शतक ठोका। सूर्यकुमार यादव 72 रन बनाकर नाबाद रहे। कप्तान केएल राहुल (52) ने अर्धशतक जड़ा। केएल राहुल ने 35 गेंदों में वनडे करियर का 15वां अर्धशतक लगाया। उन्होंने अब तक शानदार बल्लेबाजी की है।