BREAKING : आकाशीय बिजली (गाज) गिरने से तीन महिलाओं की मौत
(शशि कोन्हेर).: प्रदेश के बालोद जिले के देवरी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम किसना में दोपहर करीबन 3 बजे आकाशीय बिजली की चपेट में आने से तीन महिला की मौत हो गई। मृतक में एक ही परिवार के दो महिला तथा एक साहू परिवार की महिला शामिल है।
सूचना के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस व प्रशासन ने सभी महिलाओं को अस्पताल भेजवाया। फिलहाल मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार ग्रामवासी दल्लू निषाद के खेत में काम कर रही महिला 3 बजे के आसपास खेत के मेड में खाना खाने बैठी हुई थी। इसी दौरान अचानक चमक दमक के साथ गरजना व बेहद जोर से बारिश शुरू हुई। जिसमें खेत में बैठी तीन महिलाओं की गर्जना में मौत हो गई।
मौत में चमेली निषाद (40वर्ष) साथ उसकी बहू कामिनी निषाद तथा शिव शंकर साहू की पत्नी बिसंतीन साहु थी। बताया जा रहा है कि दल्लू निषाद खाना खाने के लिए घर आ गया था। वही घटना के बाद मौके पर आरआई व पटवारी पहुंचे। जिसके बाद आगे की कार्रवाई की गई।
संसदीय सचिव पहुंचे मौके पर
आकाशीय बिजली के गिरने से खेत गई तीन महिलाओं की मौत होने की जानकारी मिलने पर क्षेत्रीय विधायक एवं संसदीय सचिव कुंवर सिंह निषाद मौके पर देवरी अस्पताल पहुंच कर मृतक परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की। वहीं प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देशित किया कि आगे की कार्रवाई जल्द से जल्द पूरी की जाए। बता दें कि घटना के बाद क्षेत्र में शोक की लहर है।