30 सितंबर को बिलासपुर में विशाल परिवर्तन महासंकल्प रैली को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 सितंबर को बिलासपुर में आयोजित परिवर्तन महा संकल्प रैली के दौरान सीपत रोड साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित विशाल आमसभा को संबोधित करेंगे। इसका आयोजन प्रदेश में जशपुर और दंतेवाड़ा इन दो स्थानों से शुरू हुई भाजपा की परिवर्तन यात्राओं के बिलासपुर में समापन अवसर पर किया गया है।
यह जानकारी प्रदेश के पूर्व मंत्री तथा 30 सितंबर को बिलासपुर में आयोजित महा संकल्प परिवर्तन यात्रा के संयोजक श्री अमर अग्रवाल ने पत्रकारों को दी। भाजपा के करबला रोड स्थित जिला कार्यालय में हुई इस पत्रकार वार्ता के दौरान पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और विधायक क्षेत्र के विधायक श्री धरमलाल कौशिक, बेलतरा क्षेत्र के विधायक श्री रजनीश सिंह मस्तूरी क्षेत्र के विधायक डॉक्टर कृष्णमूर्ति बांधी, पूर्व सांसद लखन लाल साहू प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष भूपेंद्र सवन्नी, हर्षिता पांडे एवं जिला भाजपा अध्यक्ष रामदेव कुमावत भी मौजूद थे।
पूर्व मंत्री श्री अमर अग्रवाल ने भाजपा के 30 सितंबर को बिलासपुर में होने वाले इस विशाल और ऐतिहासिक आयोजन की जानकारी देते हुए पत्रकारों को बताया कि भाजपा की ये दोनों परिवर्तन यात्राए प्रदेश के 85 विधानसभा क्षेत्रों से होते हुए 30 सितंबर को बिलासपुर पहुंचेगी। इस मौके पर देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी सीपत रोड साइंस कॉलेज के पास स्थित विशाल मैदान में होने वाली विशाल आमसभा को संबोधित करेंगे। श्री अग्रवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी बिलासपुर की इस आम सभा के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी विमान से रायपुर और वहां से हेलीकॉप्टर पर दोपहर दो बजे साइंस कॉलेज मैदान परिसर में बने हेलीपैड में उतरेंगे।
अमर अग्रवाल ने पत्रकार वार्ता के दौरान 30 सितंबर के इस विशाल आयोजन में मौजूद रह कर उसकी शोभा बढ़ाने का आग्रह आम जनता से किया है। श्री अग्रवाल ने बताया कि साइंस कॉलेज मैदान के मुख्य गेट के अलावा इस आम सभा के लिए सीईसीएल के शताब्दी नगर द्वार की तरफ से एक मार्ग और उपलब्ध रहेगा। वही वीआईपी के लिए सोन गंगा कॉलोनी से होते हुए साइंस मैदान पहुंचने के लिए एक अन्य मार्ग भी तय किया गया है। श्री अग्रवाल ने बताया कि इस आयोजन को लेकर सुरक्षा और व्यवस्था दोनों ही दृष्टियों से प्रशासन के साथ भाजपा नेताओं की सार्थक बैठक और चर्चा बुधवार को हो चुकी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश के भाजपा प्रभारी श्री ओम माथुर तथा संगठन के प्रमुख नेता इस आम सभा को लेकर की जा रही व्यवस्थाओं का जायजा ले चुके हैं। पत्रकार वार्ता के बाद भाजपा नेताओं ने 30 सितंबर के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आयोजन के लिए पूरे क्षेत्र में प्रचार प्रसार करने हेतु प्रचार रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।