बिलासपुर। (वरुण कुमार सिंह) पूरे प्रदेश में गौठान की अव्यवस्था और चारे-पानी तथा देखरेख का अभाव वहां रखे गए गौवंशों के लिए जानलेवा साबित हो रहा है। तखतपुर विधानसभा क्षेत्र के नेवरा गांव में स्थित गौठान को आदर्श गौठान के नाम से प्रचारित किया गया था।
लेकिन आज वहां से आई 13 गौवंशों की मौत की खबर ने आदर्श गौठान नेवरा की पोल खोल कर रख दी है। यहां थोड़ी सी जगह में ठूंस ठूंस कर गौवंशों को रखा गया था। और उनकी कोई देखरेख नहीं हो रही थी। इसी दुरावस्था के कारण वहां 13 गौ वंशों की मौत हो गई।
इन गोवंशों की लाशों को रात के अंधेरे में ट्रैक्टर पर लाद कर मामले को रफा दफा करने की साजिश की जा रही थी। हमें किसी ने इस पूरे गोरखधंधे और गौवंशों की मौत की सच्चाई को उजागर करने वाला वीडियो भेज कर आदर्श गौठान नेवरा के हालात को उजागर कर दिया है।
सोचा जा सकता है कि जब आदर्श गौठान की हालत इतनी खराब है कि वहां 13 गौवंशौ की मौत हो गई। तो तखतपुर क्षेत्र समेत बिलासपुर जिले के अन्य गौठानों में कैद की सजा भुगत रही गौमाताओं और अन्य गौवंशौ को कितनी मरणांतक अव्यवस्था भुगतनी पड़ रही होगी।