बिलासपुर

VIDEO : कोर्ट की फटकार के बाद, कानफोड़ू डीजे पर कार्रवाई

(आशीष मौर्य के साथ प्रदीप भोई) : बिलासपुर – सुप्रीम कोर्ट द्वारा निर्धारित डीजे संबधी निर्देश का सख्ती से पालन कराने जिला व पुलिस प्रशासन जाग गया है. शनिवार की देर शाम जिला व पुलिस प्रशासन की टीम ने शहर के विभिन्न क्षेत्र का निरीक्षण कर कानफोडू डीजे पर कार्रवाही की.

बाईट – अतुल वैष्णव, तहसीलदार

न्यायालय के निर्देशों व नियमों का उल्लंघन करने वाले आधा दर्जन से अधिक डीजे संचालकों पर पुलिस ने कार्रवाई की है. निर्धारित सीमा से अधिक तीव्र आवाज में डीजे, धुमाल बजाने की शिकायत पर पुलिस ने एक दिन में आधा दर्जन डीजे, धुमाल संचालकों पर कार्रवाई की है. उनके कब्जे से चारपहिया वाहन, बॉक्स, पोंगा सहित अन्य वाद्ययंत्र उपकरण जब्त किया गया है.एसपी संतोष कुमार सिंह ने कहा, डीजे एवं धुमाल संचालकों के विरूद्ध पुलिस का यह अभियान लगातार जारी रहेगा.


विभिन्न धार्मिक एवं सामाजिक कार्यक्रम के दौरान ध्वनि प्रदूषण करने की आम जनता द्वारा डीजे, धुमाल संचालकों के विरूद्ध लगातार प्राप्त शिकायतों को कलेक्टर व एसपी ने गंभीरता से लिया. उन्होंने पुलिस राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों को उच्चतम न्यायालय दिल्ली एवं उच्च न्यायालय बिलासपुर द्वारा डीजे एवं धुमाल संचालन के संबंध में डीजे एवं धुमाल संचालित करने वालों की बैठक लेकर न्यायालय के निर्देशों व नियमों से अवगत कराने निर्देशित किया है.

साथ ही नियमों का उल्लंघन करने वालों पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करने के भी निर्देश दिए हैं.एसपी के निर्देश पर थाना कोतवाली ,सिविल लाइन सहित अलग-अलग थाना क्षेत्रों में न्यायालय के निर्देशों का उल्लंघन करने वाले डीजे, धुमाल संचालकों के विरूद्ध कोलाहल अधिनियम के तहत् कार्रवाई करते हुए उनके कब्जे से चारपहिया वाहन, बॉक्स, पोंगा सहित अन्य वाद्ययंत्र उपकरण को जब्त किया गया.तहसीलदार अतुल वैष्णव, आकाश गुप्ता सहित नगर निगम और परिवहन विभाग की टीम भी पूरे कार्रवाई में शामिल रही .

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button