(आशीष मौर्य) : बिलासपुर – हाईकोर्ट की तल्ख टिप्पणी के बाद, जिला व पुलिस प्रशासन कार्रवाई में जुट गया है. शनिवार की देर शाम कोनी पुलिस को कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि छोटी कोनी रोड में तेज आवाज मे डीजे बज रहा है. थाना प्रभारी पौरुष पुर्रे ने थाने मे तैनात आरक्षक महादेव कुजूर को वहा भेजा.
तेज आवाज मे बज रहे डीजे की धुन पर नाच रहे युवक को समझाने पर वह नहीं माने, और आरक्षक से विवाद करने लगे.कोनी पुलिस की समझाइश के बाद भी युवक हुड़दंग करने लगे.
पुलिस ने आरोपी दीपक गढ़ेवाल, अजय गढ़ेवाल, दुर्गेश गढ़ेवाल, उत्तम मरावी, विजय जोशी और आशीष अनंत के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा का मामला दर्ज कर कार्रवाई की. रविवार को सभी आरोपियों का जुलूस निकालकर उन्हें न्यायालय में प्रस्तुत किया गया. यहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया.