भाजपा की संभावित सूची को कांग्रेस के लिए बता रहे हैं वाक ओवर
(शशि कोन्हेर) : रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा की संभावित सूची को देखकर कांग्रेसी गदगद है। हालांकि अधिकृत घोषणा बाकी है,हो सकता है यही नाम रहे या हो सकता है नाम बदल जायें। लेकिन पूर्व के घोषित 21 प्रत्याशियों की तुलना में दूसरी सूची के संभावित नामों को बेहद ही कमजोर माना जा रहा है।
कुछ एक सीट को छोड़ दें तो अधिकांश जगह भीतरघात का जबर्दस्त खतरा अभी से मंडराने लगा है। खुद भाजपा व संघ कैडर से जुड़े लोग आश्चर्य जता रहे हैं कि किस मापदंड से नाम तय हुआ है। जबकि कवायद तो काफी लंबी चली है। कुछ का कार्यक्षेत्र कहीं और टिकट फाइनल हो रहा है कहीं और से, जातिगत समीकरण भी कहीं से फिट नहीं बैठ रहा है। कुछ नए चेहरे बिल्कुल ही हल्का पड़ेंगे।
कुछ उम्रदराज लोगों को टिकट दिए जाने पर भी उंगलियां उठ रही हैं। कुछ हारे हुए नेताओं के नाम फिर से आ जाने पर भी विरोध के स्वर सुनाई पडऩे लगे हैं।
राजनीतिक विशलेषकों के मुताबिक यह तो कांग्रेस के लिए वाकओवर हो जायेगा और अभी उन्होने नाम घोषित नहीं किया है ऐसे में उनके पास भरपूर मौका है कुछ नामों पर आसानी से संशोधन करने का। बहरहाल ज्यादा कुछ लिखना उचित नहीं होगा क्योकि पार्टी की ओर से अभी अधिकृत तौर पर सूची जारी नहीं हुई है। यह तो संभावित है और चर्चा भी संभावित पर ही हो रही है।