उज्जैन में कल ढहा दिया जाएगा किशोरी से रेप के आरोपी का घर
(शशि कोन्हेर).: ज़ख्मी हालत में फटे हुए कपड़े पहने घर-घर जाकर मदद की गुहार करती 15-वर्षीय किशोरी का वीडियो पिछले हफ्ते सोशल मीडिया पर सामने आया था, जिससे देशभर में आक्रोश की लहर दौड़ गई थी.
रेप केस के आरोपी ऑटोरिक्शा ड्राइवर भरत सोनी को गुरुवार को गिरफ्तार किया गया था. वह फिलहाल जेल में बंद है, और केस की सुनवाई शुरू होनी बाकी है. इस बीच, उज्जैन नगर निगम का कहना है कि भरत सोनी का परिवार कई साल से सरकारी ज़मीन पर बने घर में रह रहा है.
निगमायुक्त रोशन सिंह का कहना है कि ज़मीन सरकार की है, इसलिए इश घर को ढहाने के लिए किसी तरह का नोटिस दिए जाने की ज़रूरत नहीं है. उन्होंने बताया कि नगर निगम बुधवार को मध्य प्रदेश पुलिस के साथ मिलकर कार्रवाई करेगा.
भरत की गिरफ़्तारी से पहले लम्बी तफ़्तीश चली थी, जिस दौरान लगभग 700 CCTV कैमरों की फुटेज को खंगाला गया था.”तफ़्तीश में 30-35 लोग शामिल थे, और किसी को भी तीन-चार दिन तक सोना भी नसीब नहीं हुआ…”