देश

48 घंटे में 31 लोगों की मौत, शिवसेना सांसद ने अस्पताल के डीन से साफ करवाया गंदा टॉयलेट

(शशि कोन्हेर) : महाराष्ट्र के नांदेड़ में स्थित एक सरकारी अस्पताल में 48 घंटों में 31 लोगों की मौत हो गई है। इसी अस्पताल से एक वीडियो सामने आया है जहां खुद अस्पताल के डीन वहां एक गंदे पड़े टॉयलेट को साफ करते नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि सत्तारूढ़ शिवसेना के एक सांसद के निर्देश पर डीन ने उस टॉयलेट को साफ किया।

अस्पताल में हुईं मौतों को लेकर विपक्ष के निशाने पर आने के बाद, शिवसेना (शिंदे गुट) के सांसद हेमंत पाटिल ने मंगलवार को शंकरराव चव्हाण सरकारी अस्पताल का दौरा किया और वहां की स्थिति का जायजा लिया। गंदे शौचालय को देखकर पाटिल ने अस्पताल के डीन श्यामराव वाकोडे को पकड़ लिया और इसे साफ करने के लिए कहा।

वीडियो में देखा जा सकता है कि जब डीन टॉयलेट खाली कर रहे होते हैं तो सांसद खड़े होकर पाइप अपने हाथों में पकड़े हुए हैं। इसके बाद डीन टॉयलेट को वाइपर से साफ करते हैं और सांसद पाइप से पानी डालते हैं। सोमवार को, इसी अस्पताल में 24 घंटों में 24 मौतों हुई थीं। मंगलवार को 48 घंटों में यह संख्या बढ़कर 31 हो गई। 71 मरीजों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

अस्पताल के डीन वाकोडे ने सोमवार को चिकित्सा लापरवाही के आरोपों को खारिज कर दिया था और कहा था कि दवाओं या डॉक्टरों की कोई कमी नहीं है। उन्होंने कहा था कि मरीजों की उचित देखभाल की गई, लेकिन उन पर इलाज का असर नहीं हुआ।

विपक्ष ने महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली सरकार पर अपनी बंदूकें तान दी हैं। महाराष्ट्र में शिवसेना (शिंदे गुट), भाजपा और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के अजीत पवार गुट की सरकार है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक्स (ट्विटर) पर एक पोस्ट में पूछा, “भाजपा सरकार प्रचार पर हजारों करोड़ रुपये खर्च करती है, लेकिन बच्चों की दवाएं खरीदने के लिए पैसे नहीं हैं।”

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button