छत्तीसगढ़

अब अमेरिका भी दे रहा भारत के खिलाफ जांच पर जोर, बोला- कनाडा के आरोप गंभीर

(शशि कोन्हेर) : भारत-कनाडा तनाव के बीच एक बार फिर अमेरिका ने जांच का मुद्दा उठा दिया है। वाइट हाउस का कहना है कि कनाडा की तरफ से लगाए गए आरोप ‘गंभीर’ हैं। साथ ही इनकी जांच होनी चाहिए।

इससे पहले भी अमेरिका ने भारत को जांच में सहयोग के लिए कहा था। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने खालिस्तान आतकंवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के तार भारत से जोड़े थे।

व्हाइट हाउस के अधिकारी जॉन किर्बी ने बताया कि भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन के बीच इस मुद्दे पर बात हुई थी। उन्होंने कहा, ‘इस मुद्दे पर बातचीत हुई थी। हम दोनों देशों को उनके द्विपक्षीय संबंधों पर छोड़ते हैं।’

उन्होंने कहा, ‘हम इस मुद्दे पर स्पष्ट रहे हैं कि आरोप गंभीर है और उनकी पूरी तरह जांच की जानी जरूरी है। हमने पहले भी कहा था कि हमने भारत से जांच में सक्रिय रूप से शामिल होने की अपील की है।’

अमेरिकी विदेश मंत्रालय के उप प्रवक्ता वेदांत पटेल ने भी कहा था कि कनाडा की जांच आगे बढ़ना और दोषियों पर कार्रवाई जरूरी है। उन्होंने कहा, ‘हमने पहले भी निजी और सार्वजनिक रूप से कहा कि हमने भारत सरकार से कनाडा की जांच और उनके प्रयासों में सहयोग करने की अपील की है।’

पटेल ने कहा, ‘हम भारत के क्वाड समेत कई जगहों पर साझेदार हैं और हम उनके साथ क्षेत्र में कई अहम मुद्दे पर काम करना जारी रखेंगे, लेकिन जैसा कि मैंने पहले कहा था कि हम इन आरोपों को गंभीरता से ले रहे हैं। हम सिर्फ कनाडाई साझेदारों के साथ ही काम करना जारी नहीं रखेंगे, बल्कि सार्वजनिक और व्यक्तिगत रूप से भी भारत सरकार से कनाडा का सहयोग करने की अपील की है।’

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button