कर्मा महोत्सव 2023 का भव्य समापन…..लोक संस्कृति ही हमारी पहचान हैं : संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत
अम्बिकापुर/सीतापुर – सीतापुर विधानसभा में 2 अक्टूबर को कर्मा महोत्सव का आगाज हुआ, महोत्सव में कर्मा, सुवा, शैला नृत्य शामिल हैं, महोत्सव का समापन सीतापुर स्टेडियम ग्राउंड में हुआ जिसके मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत, व AICC सोशल मीडिया के राष्ट्रीय संयोजक आदित्य भगत रहें।
सीतापुर में लोक संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए कर्मा महोत्सव का आयोजन हुआ, जिसमें कई टीमों ने भाग लिया, सीतापुर में कुछ दिनों पहले ही सीतापुर खेल महोत्सव का भी शानदार आयोजन किया गया था। ऐसे आयोजनों से लोग एक-दूसरे से जुड़ते हैं और लोगो के बीच स्नेह व प्यार बना रहता हैं।
कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत ने विजेता टीमों को पुरस्कार का वितरण किया साथ ही आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।
कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि – लोक संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए इस आयोजन की शुरुवात हुई, सरगुजा आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र यहां की संस्कृति देशभर में प्रसिद्ध हैं, सभी प्रतिभागियों के उत्साह बढ़ाने यह आयोजन किया हैं, ऐसे आयोजन लगातार होते रहे है और आगे भी होते रहेंगे। मैं सभी प्रतिभागियों को बधाई व शुभकामनाएं देता हूं, साथ ही आयोजन को सफल बनाने के लिए भी सभी को बधाई।