विदेश

हमास आतंकियों के खिलाफ इजरयाल ने लॉन्च किया ऑपरेशन आयरन स्वोर्ड्स….हो रहे ताबड़तोड़ हमले

इजरायल ने युद्ध का ऐलान कर दिया है। हमास आतंकवादियों के खिलाफ ‘ऑपरेशन आयरन स्वोर्ड्स’ की घोषणा की गई है। इजरायल की वायु सेना ने गाजा पट्टी में कई स्थानों पर फिलिस्तीनी आतंकवादी संगठन हमास को निशाना बनाते हुए दर्जनों लड़ाकू विमानों के साथ हमला किया है।

इजरायल के रक्षा मंत्री ने शनिवार को कहा कि आतंकवादी समूह हमास ने इजरायल के खिलाफ युद्ध छेड़ दिया है। उन्होंने दावा किया कि इस युद्ध में इजरायल जीतेगा। तेल अवीव में इजरायली सैन्य मुख्यालय में मंत्रिमंडल की बैठक के बाद रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने चेतावनी दी कि हमास ने आज सुबह दक्षिणी और मध्य इजरायल में रॉकेट हमला करके बड़ी गलती की है।

गाजा पर शासन करने वाले उग्रवादी समूह हमास और इजरायल के बीच वर्षों में सबसे गंभीर तनाव में से एक में, हमास के बंदूकधारियों ने कई स्थानों पर सीमा पार कर इजरायल में घुसपैठ की। गैलेंट ने कहा, ”इजरायल इस युद्ध में जीत हासिल करेगा।”

वहीं, इजराइली सेना का कहना है कि वह गाजा पट्टी में कुछ ठिकानों को निशाना बनाकर पर हमला कर रही है। आतंकवादी समूह हमास द्वारा इजराइल के खिलाफ एक नये सैन्य अभियान की घोषणा करने के बाद यरूशलम में हवाई हमले के लिए सतर्क करने वाले सायरन बज रहे हैं। इजराइल द्वारा रॉकेट-रोधी प्रणाली तैनात किए जाने के बाद कम से कम तीन विस्फोट की आवाज सुनी गई।

इससे पहले, हमास की सैन्य शाखा के एक नेता ने दावा किया कि उसने नये सैन्य अभियान के तहत इजराइल में 5,000 से अधिक रॉकेट दागे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button