Uncategorized

इजरायल ने काटी गाजा पट्टी की बिजली, हमास पर बड़े हमले की तैयारी में नेतन्याहू; बोले- मिट्टी में मिला देंगे

हमास आतंकवादियों ने शनिवार तड़के इजरायल पर भारी संख्या में रॉकेट से हमला किया। इजरायल ने भी जनाबी कार्रवाई की है। एयरपोर्स के द्वारा लगातारा गाजा पट्टी पर बम बरसाए जा रहे हैं। इन हमलों में अब तक 400 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। 3000 से अधिक लोग घायल हो चुके हैं।

आपको बता दें कि हमास के लड़ाकों ने इजरायली सीमा में घुसपैठ कर हमले को अंजाम दिया। इसके बाद इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने युद्ध की घोषणा कर दी। साथ ही कहा कि दुश्मन को भारी कीमत चुकानी होगी।

इजरायल ने फिलिस्तिन के खिलाफ ऑपरेशन आयरन स्वोर्ड्स लॉन्च किया है। नेतन्याहू ने टेलीविजन पर अपने संबोधन में कहा कि हमास ऐसी कीमत चुकाएगा, जैसा उसने सोचा भी न होगा।

इजरायल ने गाजा पट्टी में बिजली की आपूर्ति रोक दी है। अब गाजा में पूरी तरह अंधेरा है। इसके बाद अब इजरायल अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की तैयारी कर रहा है। दुनिया भर के कई देशों ने ऑपरेशन आयरन स्वॉर्ड्स के तहत इजरायल को अपनी ताकत के साथ अपनी रक्षा करने की अनुमति दी है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button