आल आउट हुआ ऑस्ट्रेलिया टीम इंडिया को जीत के लिए मिला आसान टारगेट….
इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप 2023 का पांचवां लीग मैच चेन्नई में खेला जा रहा है। भारत के सामने मुकाबला जीतने के लिए 200 रनों का लक्ष्य है।
इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया आज अपने वर्ल्ड कप 2023 अभियान की शुरुआत कर चुकी हैं। दोनों टीमों के बीच रविवार 8 अक्टूबर को वर्ल्ड कप 2023 का पांचवां लीग मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारत को मुकाबला जीतने के लिए 200 रनों का लक्ष्य मिला है।
इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।ऑस्ट्रेलिया पांच बार विश्व कप की ट्रॉफी उठा चुकी है, जबकि भारत ने दो बार खिताब जीता है।
ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका मिचेल मार्श के रूप में लगा। डेविड वॉर्नर ने 41 रन बनाए। स्टीव स्मिथ 46 रन पर बोल्ड हो गए। मार्नस लाबुशेन 27 रन बना सके। एलेक्स कैरी खाता भी नहीं खोल सके। ग्लेन मैक्सवेल भी चल नहीं सके। कैमरन ग्रीन भी सस्ते में आउट हुए। कप्तान पैट कमिंस 15 रन बनाकर आउट हुए। एडम जैम्पा 6 रन बनाकर पवेलियन लौटे।